दोनों महासंघों द्वारा आज अजमेर बंद के संयुक्त आह्वान पर अजमेर शहर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने सभी व्यापारी बंधुओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि महासंघों के आह्वान पर शांतिपूर्ण बंद को सफल बनाया गया और इसमें व्यापारियों ने एकजुटता का परिचय दिया। महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता ने बताया कि बंद के दौरान गली मोहल्ले व मुख्य बाजारों की व्यावसायिक गतिविधियां और दुकानें पूर्णतया बंद रहीं। महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल ने बताया कि नगर निगम द्वारा व्यापारियों से जबरन वसूले जा रहे यूजर चार्ज के विरोध में व्यापारियों द्वारा बंद को मिले अपार समर्थन के तहत व्यापारियों ने नगर निगम से यूजर चार्ज को पूर्णतया समाप्त करने की मांग की है।व्यापारियों द्वारा दिए गए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करने वालों में भगवान चंदीराम, किशन गुप्ता, अशोक बिंदल, नरेंद्र सिंह छाबड़ा, कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, गिरीश लालवानी, प्रवीण जैन, बालेश गोहिल, जय गोयल, राजीव निराला, संपत कोठारी, जरनैल सिंह, कमल अभिचंदनी आदि हैं।
सीए विकास अग्रवाल
प्रवक्ता अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678