अभिभावक भाई-बहन प्रशिक्षण का हुआ आगाज

आज दिनांक 20 दिसंबर 2022 को राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास संस्था परिसर में एक दिवसीय अभिभावक भाई बहन के प्रशिक्षण का शुभारंभ सिकराम चोयल उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग अजमेर व प्रभात यशी सीडीपीओ सिटी अजमेर और डॉ अजय शर्मा राजकीय जनाना अस्पताल अजमेर के द्वारा मां सरस्वती की पूजा कर किया गया राकेश कुमार कौशिक निदेशक द्वारा संस्था के कार्यों के बारे में जानकारी दी। तरुण शर्मा अतिरिक्त निदेशक द्वारा अभिभावक भाई-बहन के प्रशिक्षण के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए बताया कि दिव्यांग बच्चों के घर के आस-पास समुदाय में जागरूकता लाना ,साथ ही इंक्लूजन को लेकर के समावेशी करण कर सके। दृष्टिबाधित सीडीपीओ प्रभात यशी ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि दिव्यांग होना अभिशाप नहीं है हमें हिम्मत के साथ दृढ़ निर्णय करके आगे बढ़ना है और पेरेंट्स को बच्चों का पूरा सपोर्ट करना चाहिए और आगे बढ़ने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए सिकराम चोयल उपनिदेशक महिला बाल विकास विभाग ने बताया कि सामाजिक कार्यों में संस्थाओं का बहुत बड़ा योगदान रहता है और संस्था द्वारा दिव्यांगता को लेकर के कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय है आज अभिभावक भाई बहन को जो प्रशिक्षण दिया जाएगा उसे हमें सीखना चाहिए कि अभिभावक भाई बहन और समुदाय को दिव्यांग के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए इसको लेकर के स्पीच थैरेपिस्ट व साइकोथैरेपिस्ट फिजियोथैरेपिस्ट सीएमएच और सामाजिक सुरक्षा योजनाएं के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा उसको गंभीरता से सीखना है और उसके अनुसार बच्चों के साथ काम भी करना है बच्चों के पेरेंट्स साइन द्वारा अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि मेरा बच्चा शुरू में बोल नहीं पाते थे स्पीच थैरेपिस्ट द्वारा हमें बताया गया कि किस तरह से बच्चों के साथ एक्सरसाइज करनी है व एक्सरसाइज हमारे द्वारा बच्चे के साथ की गई तो आज हमारा बच्चा बोल रहा है और बदलाव भी आया है बहु विकलांगता के पेरेंट्स टीना ने बताया कि हमारा बच्चा शुरू में बैठे नहीं पाता था चल नहीं पाता था आज बच्चा चलता है बोल लेता है बेठने भी लग गया । संस्था की सचिव मुख्य कार्यकारी क्षमा आर कोशिक ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से बच्चों को लाभ दिलवाने के लिए बच्चों के माता-पिता व पेरेंट्स को पहल करनी पड़ेगी और उसमें संस्था द्वारा सहयोग किया जाएगा भगवान सहाय शर्मा द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए प्रशिक्षण का समापन किया गया। प्रशिक्षण में भंवर सिंह गौड़ अंजली सेनगुप्ता डॉ कृष्ण कुमार बाकोलिया राजकुमार सुनारीवाल पुखराज माली शाकिर खान देवाराम गुर्जर विपुल कवरिया चांदनी गहलोत कल्पना चौहान वीना कश्यप पूजा कवंरिया आशा जांगिड़ लक्ष्मण सिंह चौहान विक्रांत सिंह रावत छगनलाल मेघवंशी का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!