रैन बसेरा का किया तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्षा ने किया निरीक्षण

केकड़ी 20 दिसम्बर(पवन राठी), गरीब बेघर लोगों के लिए नगर पालिका केकड़ी द्वारा केकड़ी कस्बे में नगर पालिका परिसर व नेहरू धर्मशाला में संचालित रैन बसेरों का मंगलवार को अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-02 केकड़ी कुन्तल जैन द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अधिकारी, सफाई निरीक्षक कलजीत सिंह, रैन बसेरा प्रभारी जसवंत बैरवा उपस्थित हुए। जिनके द्वारा रैन बसेरे से संबंधित जानकारियों से अवगत करवाया गया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में रहने, सोने, लाइट, पानी, रजाई, गद्दे, महिलाओं और पुरूषों के पृथक-पृथक टॉयलेट्स की व्यवस्थाएं देखी गई।इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री मर्यादा शर्मा भी उपस्थित रहीं।

error: Content is protected !!