स्कूल शिक्षा विभाग की डीपीसी आयोजित

अजमेर, 21 दिसंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग में सदस्य श्री जसवंत सिंह राठी की अध्यक्षता में स्कूल शिक्षा विभाग की पदोन्नति समिति बैठक का आयोजन किया गया। इसमें 8 संभागों के वरिष्ठ अध्यापक वर्ष 2021-22 के कुल 4 हजार 317 पदोन्नति प्रकरणों पर विचार किया गया। निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर श्री गौरव अग्रवाल, संयुक्त शासन सचिव, शिक्षा (ग्रुप-2) विभाग श्री प्रवीण कुमार लेखरा, उप निबंधक राजस्व मंडल श्रीमती प्रिया भार्गव, (प्रतिनिधि कार्मिक विभाग एवं संबंधित संभाग के संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) इस दौरान मौजूद रहे।

संभागवार पदों का विवरण
बीकानेर संभाग – 390 पद, चुरू संभाग – 309 पद, जयपुर संभाग- 332, जोधपुर संभाग- 981, अजमेर संभाग- 777, भरतपुर संभाग- 575, कोटा संभाग- 416, पाली संभाग- 537

error: Content is protected !!