राज्य स्तरीय टीम ने जांची जिला अस्पताल की गुणवत्ता

केकड़ी 21 दिसंबर(पवन राठी)
राज्य एवं केंद्रीय सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन क्वालिटी ऐस्यूरेंस और कायाकल्प कार्यक्रम (NQAS) के तहत निर्धारित मापदंडों की जाँच करने के लिए राजकीय ज़िला चिकित्सालय केकड़ी अजमेर में दौ दिवसीय दौरा राज्य स्तरीय NQAS राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन टीम द्वारा मूल्यांकन किया गया ।टीम में डॉ सोनिका शर्मा (SMO), डॉ ख़ुशबू जैन , श्रीमती पिंकी गुप्ता साथ ही ज़िला स्तरीय डॉ सैयद असद अली , डॉ मोहित , श्रीमान सुर्ज्ञानी द्वारा चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ गणपत राज पूरी के साथ समस्त चिकित्सा अधिकारी ,नर्सिंग अधिकारी के साथ समस्त कर्मचारी का सहयोग रहा । राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन टीम के द्वारा चिकित्सालय में संतोष जनक कार्यप्रणाली गुणवत्ता पूर्वक पाया गया , चिकित्सालय के सभी वर्ग कर्मचारियों के टीम वर्क के समन्वय कार्य प्रणाली की राज्य स्तरीय टीम द्वारा प्रशंसनीय बताया ,साथ ही टीम द्वारा निरंतर हॉस्पिटल में ऐसी ही गुणवत्ता बनाये रखने की सलाह दी गई । ताकि चिकित्सालय को राष्ट्रीय स्तरीय टीम द्वारा गुणवत्ता प्रमाणीकरण संस्थान घोषित किया जा सके ।

error: Content is protected !!