ग्रुप-बी परीक्षाः- सामान्य ज्ञान में 72.84 एवं हिन्दी में 73.13 रहा अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत
अजमेर, 22 दिसंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा के तहत गुरुवार को ग्रुप-बी के अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान की परीक्षा का आयोजन प्रातः 9 से 11 बजे तक किया गया। हिन्दी विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा दोपहर 2 से 4.30 बजे तक आयोजित की गई।
आयोग सचिव श्री एचएल अटल ने बताया कि सामान्य ज्ञान की परीक्षा के लिए 3 लाख 93 हजार 526 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 2 लाख 86 हजार 627 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। हिन्दी विषय की परीक्षा के लिए पंजीकृत 3 लाख 891 अभ्यर्थियों में से 2 लाख 20 हजार 43 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में भाग लिया गया। इस प्रकार प्रातः पारी में अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत 72.84 तथा दोपहर की पारी में 73.13 रहा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 9 से 11.30 बजे तक अंग्रेजी विषय एवं दोपहर 2 से 4.30 बजे तक उर्दू विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।