एमएलडी इंटरनेशनल एकेडमी के स्पोर्ट्स मीट में हुई अनेक रोमांचक प्रतियोगताये

केकड़ी 22 दिसम्बर(पवन राठी )
एम एल डी इन्टरनेशनल एकेडमी के तीन दिवसीय “ऐन्यूअल स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम के दूसरे दिन में फुटबॉल मेच, खो खो मेच व क्वीज कान्टेस्ट और टंग ऑफ वॉर प्रतियोगिताएं करायी गयी जिसमें छात्र एमएलडी इंटरनेशनल एकेडमी के तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट में आज फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन –

केकड़ी (हर्ष राठी )
एम एल डी इन्टरनेशनल एकेडमी के तीन दिवसीय “ऐन्यूअल स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम के दूसरे दिन में फुटबॉल मेच, खो खो मेच व क्वीज कान्टेस्ट और टंग ऑफ वॉर प्रतियोगिताएं करायी गयी जिसमें छात्र और छात्रा वर्ग के विभिन्न हाउस ( ऑरेज, व्हाइट, ग्रीन) के खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमें सभी वर्ग के छात्रों को लॉयन व पैंथर टीम में व छात्राओं को लॉयनेस व टाइग्रेस टीम में रखा गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा एम. एल. डी मैमोरियल संस्थान के सचिव श्री चन्द्रप्रकाश दुबे व निर्देशिका प्रतिभा दुबे ने की तथा विजेताओं को हाथ मिला कर जीत की बधाई दी। इन सभी प्रतियोगिताओं में फुटबॉल मैच की विजेता (कैप्टन गौरव मेवाड़ा) की लॉयन टीम, खो-खो मैच छात्र वर्ग में पैंथर टीम (कैप्टीन अर्थव), खो-खो छात्रा वर्ग में टीम टाइग्रेस (कैप्टीन माही) तथा टॅग ऑफ वॉर गेम में अंडर 19 छात्र वर्ग में टीम पैंथर (कैप्टीन सुनील धाकड़), छात्रा वर्ग में टीम टाइग्रेस (कैप्टीन शीतल) अंडर 14 बहु में छात्र वर्ग में पैंथर टीम (कैप्टीन अयान), छात्रा वर्ग में टीम लॉयनेस (कैटीन सलोनी), अंडर 10 में छात्र वर्ग में टीम पैंथर (कैप्टीन राजेश्वर) , छात्रा वर्ग में टीम टाइग्रेस (कैप्टीन अविका दुबे) ने जीत दर्ज की। अन्त में क्वीज कानेटेस्ट में अंडर 14 में को आरेज हाउस (कैप्टीन कनिष्ठा) व अंडर 10 में व्हाइट हॉउस (कैप्टीन रूद्राक्ष ) की टीम विजेता रही। फुटबॉल टीम के रेफरी रतनलाल जी जाट और सत्यनारायण जोशी रहे तथा खो-खो टीम के रेफरी राधेश्याम अहीर व रतनलाल लाल जाट रहे। आज की क्वीज प्रतियोगिताओं के निर्णायक डा रामलाल वर्मा, नेहा चान्गिल, शैतान बैरवा, सुरभी भट्नागर रहे। कवीज का संचालन गीता कपूर व स्वाति जैन, मनोज मिश्रा ने किया । छात्रा वर्ग के विभिन्न हाउस ( ऑरेज, व्हाइट, ग्रीन) के खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमें सभी वर्ग के छात्रों को लॉयन व पैंथर टीम में व छात्राओं को लॉयनेस व टाइग्रेस टीम में रखा गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा एम. एल. डी मैमोरियल संस्थान के सचिव श्री चन्द्रप्रकाश दुबे व निदेशिका प्रतिभा दुबे ने की तथा विजेताओं को हाथ मिला कर जीत की बधाई दी। इन सभी प्रतियोगिताओं में फुटबॉल मैच की विजेता (कैप्टन गौरव मेवाड़ा) की लॉयन टीम, खो-खो मैच छात्र वर्ग में पैंथर टीम (कैप्टीन अर्थव), खो-खो छात्रा वर्ग में टीम टाइग्रेस (कैप्टीन माही) तथा टॅग ऑफ वॉर गेम में अंडर 19 छात्र वर्ग में टीम पैंथर (कैप्टीन सुनील धाकड़), छात्रा वर्ग में टीम टाइग्रेस (कैप्टीन शीतल) अंडर 14 बहु में छात्र वर्ग में पैंथर टीम (कैप्टीन अयान), छात्रा वर्ग में टीम लॉयनेस (कैटीन सलोनी), अंडर 10 में छात्र वर्ग में टीम पैंथर (कैप्टीन राजेश्वर) , छात्रा वर्ग में टीम टाइग्रेस (कैप्टीन अविका दुबे) ने जीत दर्ज की। अन्त में क्वीज कानेटेस्ट में अंडर 14 में को आरेज हाउस (कैप्टीन कनिष्ठा) व अंडर 10 में व्हाइट हॉउस (कैप्टीन रूद्राक्ष ) की टीम विजेता रही। फुटबॉल टीम के रेफरी रतनलाल जी जाट और सत्यनारायण जोशी रहे तथा खो-खो टीम के रेफरी राधेश्याम अहीर व रतनलाल लाल जाट रहे। आज की क्वीज प्रतियोगिताओं के निर्णायक डा रामलाल वर्मा, नेहा चान्गिल, शैतान बैरवा, सुरभी भट्नागर रहे। कवीज का संचालन गीता कपूर व स्वाति जैन, मनोज मिश्रा ने किया ।

error: Content is protected !!