केकड़ी 23 दिसम्बर(पवन राठी)
स्पोर्ट्स मीट के अन्तिम दिन समापन समारोह में मुख्य अतिथि तहसीदार राम कल्याण मीणा विशिष्ट अतिथि संस्था सचिव श्री चन्द्र प्रकाश दुबे व ब्रजराज शर्मा, संस्था निर्देशक डॉ अविनाश दुबे व अनिरूद्ध दुबे, निदेशिका प्रतिभा दुबे व एम.एल.डी बी.एड कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामलाल वर्मा उपस्थिति रहे । समापन समारोह का प्रारम्भ मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके पश्चात् विद्यालय के फ्लेग को सलामी देते हुये स्पोर्टस मीट में भाग लेने वाले सभी हाउस (ऑरेन्ज, व्हाइट ग्रीन) के खिलाडियो ने मार्च पास्ट किया। उसके पश्चात् सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन के माध्यम से सभी जीतने वाले खिलाडियो को बधाई दी व खेल के महत्व को बताया। उसके बाद 3 दिन विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं (ट्रेक रेस, रिलेरेस, आर्चरी, पिस्टल शूटींग, राइफल शूटींग, फुटबॉल, खो-खो, क्वीज, चेस, कब्बडी ) में भाग लेकर जीतने वाले खिलाडियो को ट्रॉफी व मेडल (गोल्ड, सिल्वर, ब्रान्ज ) से सम्मानित किया गया व साथ में खेलकूद प्रोत्साहन के लिए सटिफिकेट का मुख्य अतिथि तहसीदार रामकल्याण मीणा, सचिव चन्द्रप्रकाश दुबे, निर्देशक डॉ अविनाश दुबे ने वितरण किया । इसके साथ ही “एन्यूअल स्पोर्ट्स मीट” में स्वयं सेवक रहे विद्यार्थियों को एम.एल.डी. संस्थान का स्मृति चिन्ह तथा स्वयसेवक रहे शिक्षक शैतान बैरवा, स्पोर्ट्स कोच सत्यनारायण जोशी, राधेश्याम अहीर, रतनलाल जाट को संस्था का स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया व भेट स्वरूप घडी दी गई। सभी जीतने वाले खिलाडियो को प्रिंसिपल द्वारा जीत के साथ बधाई दी गई तथा अन्य विधार्थियों को खेल कूद में आगे आने व जीतने की प्रेरणा दी। प्रिसिंचल द्वारा इसके पश्चात् सभी का धन्यवाद करके एन्यूअल स्पोर्ट्स मीट के समापन की घोषणा की गई। विद्यालय के ध्वज को मुख्य अतिथि द्वारा उतार कर प्रिसिंपल के सुपुर्द कराया गया। तथा राष्ट्रगान के पश्चात् भारत माता की जय घोष के इस सत्र की एन्यूअल स्पोर्ट्स मीट का समापन किया।