अजमेर दिनांक 23 दिसम्बर 2022 मीनू स्कूल व सागर कॉलेज चाचियावास में दिव्यांग बच्चों के साथ क्रिसमस का शुभारम्भ मुख्य अतिथि तरूण रघुवंशी व कार्यक्रम अध्यक्ष फादर जे.के. शर्मा और सुनील कुमार, उषा रानी शर्मा व हरीश कुमार शर्मा, जावेद खान इण्डिया न्यूज अजमेर, अनुपम जैन इण्डिया न्यूज, सुप्रिया रघुवंशी, राकेश कुमार कौशिक, तरूण शर्मा, स्पोर्टस डायरेक्टर स्पेशल ओलम्पिक राजस्थान डॉं. भगवान सहाय शर्मा, पदमा चौहान, नेशनल कोच मंजूला कंवर आदि द्वारा किया गया ।
श्री कौशिक ने जानकारी देते बताया वोकेशनल कक्षा के बच्चों ने क्रिसमस पर विशेष सजावट से ट्री बनाया और बच्चों ने सामुहिक व एकल नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया ।
क्रिसमस अवसर पर स्पेशल ओलम्पिक भारत में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में राजस्थान से 24 जिलों ने भाग लिया व सभी जिलो से लगभग 350 एथलीटो ने भाग लिया, इन खेल प्रतियोगिता में मीनू मनोविकास मन्दिर इनक्लूसिव स्कूल से 19 बच्चों ने भाग लिया जिसमें 13 दिव्यांग बच्चों ने इन खेलो में 100 मीटर दौड, 200 मीटर दौड, शॉट पुट व रोलर स्केटिंग मे पदक विजेता रहे । राज्य स्तरीय खेलो में विजेता रहे एथलिटों को स्पोर्टस डायरेक्टर एस.ओ.बी राजस्थान डॉं. भगवान सहाय शर्मा, नेशनल कोच मंजुला कंवर ने और संदीप राठौड ने स्वागत कर मेडल पहनाकर पारितोषिक वितरण किया ।
इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा संचालित अद्वैत सेंटर, पंचशील नगर पर भी क्रिसमस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि श्री राजेश बेपटिस्ट, निदेशक संत जोसफ सी.हा.सै.स्कूल द्वारा ईशु मसीह की कहानी बच्चों को सुनाई गई और क्रिसमस के महत्व को बताया गया ।