केकड़ी 24 दिसम्बर(पवन राठी)
निकटवर्ती ग्राम खवास के विद्यालय के खेल मैदान में नानी बाई रो मायरो का कार्यक्रम 26 व 27 दिसंबर 2022 तक दो दिवस तक प्रातः 11: बजे से प्रभु कृपा तक प्रति दिवस आयोजित होगा । ग्राम पंचायत खवास की सरपंच उर्मिला न्याती ने बताया कि स्वर्गीय रामस्वरूप न्याती की प्रथम पुण्य स्मृति के उपलक्ष में चहक राधिका जी के मुखारविंद से दो दिवसीय नानी बाई रो मायरो का भव्य आयोजन किया जाएगा । श्री माहेश्वरी मंडल केकडी के पूर्व अध्यक्ष छीतर मल न्याती ने बताया कि नानी बाई के मायरे से संबंधित समस्त तैयारियां ग्राम वासियों के सहयोग से पूर्ण कर ली गई है । सरपंच संघ केकड़ी की पूर्व अध्यक्ष धर्मी चंद न्याती सभी ग्राम वासियों को एवं विधानसभा क्षेत्र केकड़ी के निवासियों को चहक राधिका जी के मुखारविंद से नानी बाई रो मायरो मे आमंत्रित किया है।