अभिभावक भाई-बहन प्रशिक्षण हुआ संपन्न

दिनांक 24.12.2022 को पांच दिवसीय अभिभावक भाई-बहन प्रशिक्षण हुआ संपन्न पांचवे दिन के अभिभावक भाई-बहन प्रशिक्षण का शुभारंभ डॉ महेंद्र चौधरी द्वारा मां सरस्वती के माल्यार्पण करके किया गया इन 5 दिनों में 250 से अधिक दिव्यांगजन के अभिभावक व भाई बहनों ने प्रशिक्षण में भाग लिया पांचवें दिन के प्रशिक्षण में विशेषज्ञों द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाएं गुड टच बैड टच और जागरूक हेतु टिप्स दिए गए और ट्विंकल सिंह द्वारा जीवन को तनाव मुक्त करने हेतु अभिभावक व भाई बहनों को जागरूक किया गया साथ ही अभिभावक के द्वारा प्रशिक्षण में अपने अनुभव को जोड़ते हुए गतिविधियां करवाई गई राकेश कुमार कौशिक संस्था निदेशक ने अभिभावको से आवाहन किया की इन 5 दिनों में हमारे विषय विशेषज्ञों द्वारा जो जानकारी आपको दी गई है उसका उपयोग करते हुए दिव्यांगजन को जो चुनौतियां आ रही है उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे मुख्य अतिथियो के द्वारा अभिभावक व भाई-बहन से आह्वान किया कि समुदाय में दिव्यांगजन के प्रति संवेदनशील की सोच रखना है और समुदाय को इनके प्रति अच्छा व्यवहार करना चाहिए और इन पांच दिवसीय प्रशिक्षण में निम्न मुख्य अतिथि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे सिकराम चोयल उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग अजमेर प्रभात यशी सीडीपीओ सिटी अजमेर डोरिस जर्मन राजेंद्र मैनेजर अपेक्षा सिटी कपिल सारस्वत वार्ड पार्षद नगर निगम अजमेर डॉक्टर महेंद्र चौधरी अभिभावक महेश चौहान सचिव एवं मुख्य कार्यकारी क्षमा आर कौशिक संयुक्त निदेशक अनुराग सक्सेना भगवान सहाय शर्मा

भंवर सिंह गौड पुखराज माली अंजली सेनगुप्ता शानू कवरिया विपुल कवरिया कृष्ण कुमार बाकोलिया राजकुमार सुनारीवाल देवाराम गुर्जर शाकिर खान राहुल प्रजापत बीना कश्यप कल्पना चौहान आशा जांगिड़ पूजा कवरिया रामनिवास प्रजापत मंजू शर्मा ईश्वर शर्मा पारुल मौर्य विक्रांत सिंह बॉयत लक्ष्मण सिंह चौहान ट्विंकल सिंह अमर सिंह प्रीति चौहान पूरण मेघवंशी अविनाश आदि उपस्थित थे पांचवें दिन के प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर तरुण शर्मा अतिरिक्त निदेशक द्वारा धन्यवाद देते हुए प्रशिक्षण का समापन किया गया

error: Content is protected !!