दिनंाक 24 दिसम्बर 2022 अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास द्वारा संचालित सागर कॉलेज मे डी.एड व बी. एड विषेश षिक्षा मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय सेमीनार का दिनांक 23 दिसम्बर 2022 को आयोजन किया गया । सेमीनार का षुभारम्भ श्रीमान् अनुराग सक्सेना (संयुक्त निदेशक) श्रीमान् तरूण शर्मा (अति. निदेशक) एवं रिसोर्स पर्सन डॉ. प्रिति मनानी (सहायक प्रवक्ता, दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, आगरा)आदि द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया । डॉ. प्रिति मनानी का स्वागत श्रीमान् अनुराग सक्सेना द्वारा बुके देकर किया गया । डॉ. भगवान सहाय षर्मा ने सेमीनार के विशय शोर्ट रिसर्च एवं उद्देष्य पर प्रकाष डालते हुए विद्यार्थियों को सेमीनार मे सक्रिय भागीदारी लेने के लिए प्रोत्साहित किया व बताया कि हम विषेश षिक्षा के क्षेत्र मे कार्य कर रहे है तो हमे अनुसंधान केे बारे मे ज्यादा से ज्यादा अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए जिससे भविश्य मे इसका लाभ समाज को हम दे सकें । श्रीमती राजविन्दर कौर द्वारा विद्यार्थियों को क्रियात्मक अनुसंधान उनकी विधियां एवं उनकी प्रक्रिया के बारे बताया गया । सेमिनार के मुख्य वक्ता विशय विषेशज्ञ डॉ. प्रिति मनानी द्वारा सरल व सहज भाशा मे अनुसंधान के बारे मे जानकारी दी व बताया कि अनुसंधान क्यों व कैसे की जाती है, उदद्ेश्य व इसके प्रमुख चरणों एवं क्रियात्मक अनुसंधान के बारे मे विस्तार से बताया गया । अन्त मे डॉ. भगवान सहाय षर्मा द्वारा कार्यक्रम का समापन व सभी का आभार व्यक्त किया गया, सेमीनार का संचालन श्रीमती राजविन्दर कौर द्वारा किया गया । इस सेमीनार मे फेकल्टी श्रीमती पदमा चौहान एवं विषेश षिक्षा मे षिक्षण-प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे सागर कॉलेज के प्रषिक्षणार्थियों ने भाग लिया ।
