चलो सम्मेद शिखरजी नव वर्ष पर पत्रिका का भव्य विमोचन

गणिनी आर्यिका 105 यशस्विनी माताजी के पावन सानिध्य में आज नव वर्ष आयोजन चलो सम्मेद शिखरजी पत्रिका का भव्य विमोचन संपन्न हुआ पत्रिका विमोचन बड़ा धड़ा पंचायत के अध्यक्ष श्री प्रदीप पाटनी मंत्री मनीष सेठी जागृति मंच के अध्यक्ष श्री सुनील बड़जात्या होकरा ,श्री कैलाश चंद सेठी राजेश जी काला , विनय जी पाटनी ,महावीर जी सोगानी सुनील जी पालीवाल, अशोक जी अजमेरा, माणक जी बड़जात्या, के कर कमलों से हुआ
जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि 31 दिसंबर को भव्य भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और 1 जनवरी को नव वर्ष का स्वागत छतरी योजना स्थित सम्मेद शिखर पर्वत पर कलश अभिषेक से कार्यक्रम संपन्न होगा आज के प्रवचन में माताजी ने कहा कि सम्यक दृष्टि जीव धर्म की राह पर चलने वाला होता है उसे कुसंस्कृति का विचार नहीं आता सदाचार उसके जीवन के हर रोम रोम में बसा होता है
माता जी के नित्य प्रवचन पार्श्वनाथ कॉलोनी कॉलोनी स्थित संत भवन में हो रहे हैं बाहर से आए हुए अतिथियों का आज जागृति मंच के सदस्यों ने स्वागत कर अभिनंदन किया
चलो सम्मेद शिखरजी नव वर्ष पर पत्रिका का भव्य विमोचन

गणिनी आर्यिका 105 यशस्विनी माताजी के पावन सानिध्य में आज नव वर्ष आयोजन चलो सम्मेद शिखरजी पत्रिका का भव्य विमोचन संपन्न हुआ पत्रिका विमोचन बड़ा धड़ा पंचायत के अध्यक्ष श्री प्रदीप पाटनी मंत्री मनीष सेठी जागृति मंच के अध्यक्ष श्री सुनील बड़जात्या होकरा ,श्री कैलाश चंद सेठी राजेश जी काला , विनय जी पाटनी ,महावीर जी सोगानी सुनील जी पालीवाल, अशोक जी अजमेरा, माणक जी बड़जात्या, के कर कमलों से हुआ
जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि 31 दिसंबर को भव्य भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और 1 जनवरी को नव वर्ष का स्वागत छतरी योजना स्थित सम्मेद शिखर पर्वत पर कलश अभिषेक से कार्यक्रम संपन्न होगा आज के प्रवचन में माताजी ने कहा कि सम्यक दृष्टि जीव धर्म की राह पर चलने वाला होता है उसे कुसंस्कृति का विचार नहीं आता सदाचार उसके जीवन के हर रोम रोम में बसा होता है
माता जी के नित्य प्रवचन पार्श्वनाथ कॉलोनी कॉलोनी स्थित संत भवन में हो रहे हैं बाहर से आए हुए अतिथियों का आज जागृति मंच के सदस्यों ने स्वागत कर अभिनंदन किया

error: Content is protected !!