बड़ी शानो शौकत के साथ मनाया गया उर्स

उर्स मुबारक हज़रत ख़्वाजा अल्लाह बक्श शाह सुलेमा तोसवीं साहब का उर्स कुल की रसम के साथ सम्पन्न हुआ।
अन्दर कोट पंचायत की ओर से हताई पर महफ़िल ए समा हुई।
जिसमे दरगाह के दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान के पुत्र सैयद नसीरूद्दीन चिश्ती की की सदारत में महफ़िल हुई जिसमे दरगाह के शाही चौकी के कव्वाल असरार एंड पार्टी सहित सभी पार्टियों ने सूफियाना कलाम पेश किए।
शिजरा ख्वानी हुई सलातो सालम मुमताज़ एंड पार्टी ने पड़ा। नियाज़ फातिहा हुई
कुल की रसम अदा की गई। हताई पर लंगर खिलाया गया।
उर्स में अन्दर कोट पंचायत के दरगाह के खादिम हसन चिश्ती नाना बाबा ने शिरकत की।
अन्दर कोट पंचायत के कार्यवाहक अध्यक्ष मुख्तार बक्श, सचिव निसार मोहम्मद, उर्स कन्वीनर सईद खान, आडिटर एस एम अकबर, आजम खान, जाहिद खान, सादिक हुसैन, इशहाक मोहम्मद,शाहिद हुसैन, फारुक मोहम्मद, गौस मोहम्मद, शफी बक्श, गुलाम हुसैन, मौजुद रहे।

एस एम अकबर
आडिटर पंचायत अन्दर कोटियांन

error: Content is protected !!