क्रिकेट ट्रॉफी का उद्घाटन कर मोदी जी की मन की बात सुनी
केकड़ी 25 दिसम्बर(पवन राठी)
निकटवर्ती देवगांव में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने मण्डल प्रभारी पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम के सानिध्य में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वलपेयी की जयंती मनाई व पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी,इज़के बाद गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का सुभारम्भ किया गया,इस मौके पर उप प्रधान राजू धाकड़ नरेंद्र उपाध्याय, मजीद सदर साहब हनी टाक, रामप्रसाद जांगिड़ मुकेश नामा पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ कपिल सुवालका, शंकर धाकड़ कैलाश सोनी,हनुमान सिंह, मनोहर सिंह, रोडू धाकड़, परमेश्वर धाकड़, शंकर धाकड़,सिंह दयालपुरा कैलाश माली ऋषि जांगिड़ एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मण्डल द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती विभिन्न बूथों पर समारोह पूर्वक मनाई गई,सुशासन दिवस पर विभिन्न बूथों पर अटल जी की जयंती मनाई तथा सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी व चाय पर चर्चा की गई।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी,भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका,जिलाउपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, प्रभारी रांमकिशन गुर्जर व प्रधान होनहार सिंह ने स्व अटल बिहारी वाहपेयी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी ने भारत को महाशक्ति के रूप में प्रतिष्ठापित करने के लिए पोकरण में परमाणु बम का परीक्षण कर पूरे विश्व को भारत की शक्ति का अहसास कराया व बता दिया कि भारत किसी के सामने झुकने वाला नही है परमाणु बम परीक्षण के पश्चात विश्व के सम्पन्न बड़े देशों द्वारा भारत पर लगाये गए आर्थिक प्रतिबन्धों का देशवाशियो को दृढ़ता से मुकाबला करने का आव्हान किया ओर सफल रहे यही नही देश मे स्वर्णचतुर्भुज योजना के तहत पूरे देश को पूरब से पश्चिम ओर उत्तर से दक्षिण तक विश्वस्तरीय सड़को का जाल बिछाकर जोड़ दिया व गांवों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से आवागमन सुगम बनाया,नदियों को जोड़ने की परियोजना प्रारम्भ कर किसानों व देशवासियो को खुशहाल बनाने का कार्य भी अटल जी ने प्रारम्भ किया व राजनीति में सुचिता कायम रखने हेतु प्रधानमंत्री पद तक का मोह नही रखा,ऐसे महामना को आज हम श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए अपने को गौरान्वित महसूस कर रहे है।,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी व मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व किये गए कार्यो को ऐतिहासिक व साहसिक निर्णय बताया जिससे आज समूचा विश्व भारत की तरफ आशाभरी नजरो से देखता है,रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने हेतु दोनो देशों द्वारा युद्ध रोकने को ऐतिहासिक पल बताया,व धारा 370 के8 समाप्ति,सीएए कानून,उज्ज्वला योजना,किसान सम्मान निधि जनधन खाते खोलना इस देश के नागरिकों के लिए ऐतिहासिक के है जिससे सरकार द्वारा दिये जाने वाले लाभ बिना भृष्टाचार के सीधे पूरी राशि लाभार्थियों के खातों में जा रही है,इस मौके पर शक्ति केंद्र प्रभारी ज्ञानप्रकाश राठी,बूथ अध्यक्ष महावीर राठी,रविन्द्र सिंह, पूर्व पार्षद धनराज कच्छावा व शांति लाल नायक,बजरंग तेली,नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी,किसान मोर्चा जिला मंत्री धनराज चौधरी,किसान मोर्चा मंत्री केदार साहू, जमाल,नारायण साहू,रमेश,गोविंद तेली,भँवर लाल,महेश चन्द,सतीश, महेंद्र,पार्षद कैलाश चौधरी,दशरथ साहू,कमल सांखला,चिरन्जी लाल पारीक व प्रेमचंद मोची बूथ 133 रविन्द्र सिंह राठौड़, दीपेंद्र सिंह राठौड़, बजरंग लाल मेघवंशी, मनीष पारीक , शैलेंद्र मीमरोट, भरत सिंह राठौड़
सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इसी प्रकार ग्रामीण अंचल में भी गणेशचोकी मण्डल के ग्राम सरसडी में महामंत्री कन्हैया लाल विजय,प्रभारी जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी,भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका,जिला मंत्री रामक8शान गुर्जर,केकड़ी अध्यक्ष अनिल राठी,प्रधान होनहार सिंह,पूर्व सरपंच रामनारायण सेन,रामदेव गुर्जर,अर्जुन गुर्जर,भँवर लाल गुर्जर,रामचन्द्र कुम्हार सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतरत्न स्व. अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई व सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी,
बजरंग मण्डल अध्यक्ष रामेश्वर गोस्वामी के नेतृत्व में ग्राम अजगरा में भी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई।देवगांव में भी प्रभारी शत्रुघ्न गौतम के सानिध्य में अटल जी की जयंती मनाई गई व सामूहिक मन की बात सुनी गई।