एस.पी.यू. जैन शिक्षण संघ द्वारा संचालित स्थानीय एस.पी.यू. (पी. जी.) कॉलेज फालना पाली राजस्थान में महिला प्रकोष्ठ परिषद के तत्वावधान में नॉन फ्लैम कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों की कई विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभा का मूल्यांकन किया गया। प्रतियोगिता में वाणिज्य, विज्ञान, कला एवं सभी संकाय की 9 टीम की विद्यार्थियों ने भाग लिया। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. एकता झा एवं वाणिज्य परिषद के प्रभारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी संकाय में से वाणिज्य संकाय की टीम “विनीता त्रिवेदी” एवं “तैयबा हुसैन” बीकॉम प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका व्यावसायिक प्रशासन एवं बॉटनी के प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार शर्मा एवं डॉ अंशुल शर्मा ने निभाई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गौतम शर्मा ने कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों की स्किल को बढ़ाने में योगदान देती है,जो भविष्य में रोजगार के अवसर प्रदान करती है। डॉ.ललित कुमार ने सभी विद्यार्थियों की सराहना की तथा विद्यार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहा। महिला प्रकोष्ठ की सदस्य माधवी श्रीमाली, नीलम वैष्णव एवं अपेक्षिता आशिया तथा संकाय के सभी सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।