अजमेर। डॉ. कन्हैयालाल जी. लाल चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित सांई बाबा मंदिर का 15वां वार्षिकोत्सव तीन दिवसीय धार्मिक आयोजनों के साथ बुधवार रात संपन्न हो गया। सुबह छह बजे कांकण आरती के बाद सांई को मंगल स्नान कराकर उनका अभिषेक किया गया। इसके बाद धूनी पूजन किया गया। साढ़े बारह बजे मध्याह्न आरती करने के बाद भोग लगाकर सांई भक्तों के लिए भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। शाम साढ़े छह बजे धूप आरती व रात पौने दस बजे सेज आरती के साथ वार्षिकोत्सव का विधिवत समापन हुआ।