केकड़ी 26 दिसंबर (पवन राठी)
कस्बे के अजमेर रोड स्थित रोड लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवस की शुरुआत की गई। शिविर प्रभारी लालचंद साहू ने बताया कि महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का सात दिवसीय का आयोजन किया गया शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाईखेड़ा में प्रारंभ किया गया ।नाईखेड़ा विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह से अनुमति लेकर विद्यालय में सामाजिक सरोकार का कार्य करने के लिए विद्यार्थियों को अनुमति प्रदान की ।साथ ही छात्र- छात्राओं ने विद्यालय में श्रमदान करके कार्य की ।शुरुआत सात दिवसीय शिविर में उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र -छात्राओं के द्वारा विविध कार्यों के द्वारा सामाजिक कार्य किए जाएंगे। इस सात दिवसीय कार्यक्रम के दौरान छात्र -छात्राओं के द्वारा स्वच्छता अभियान विद्यालय की साफ-सफाई विद्यालय में पौधारोपण व गांव में लोगों को स्वच्छता एवं महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव को रैली के माध्यम से पर्यावरण के बारे में बताया। शिविर में उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ गण के द्वारा विविध कार्यों का निरीक्षण किया गया ।साथ ही साथ महाविद्यालय शंकर लाल,अनिल कुमार वर्मा ,केदार जाट ने भी शिविर में अपना सहयोग किया।