आरटीडीसी देगा पर्यटकों को हेलीकॉप्टर जॉयराइड की सौगात

27 दिसंबर को जैसलमेर से होगा शुभारंभ

अजमेर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हेलीकॉप्टर जॉयराइड की शुरूआत की जा रही है।। हेलीकॉप्टर जॉयराइड का कल 27 दिसम्बर को सम ढाणी, सम, जैसलमेर से शुभारंभ किया जायेगा । उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं पर्यटन मंत्री श्री विश्वेन्द्र सिंह वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ करेंगे।
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र राठौड़ ने बताया कि राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा के उद्देश्य से आरटीडीसी के तत्वावधान में हेलीकॉप्टर जॉयराइड की पहल जैसलमेर से की जा रही है ।
उन्होंने बताया कि इस नवाचार से पर्यटकों को जैसलमेर के नैसर्गिक सौन्दर्य को आसमान से निहारने का मौका मिल सकेगा, वहीं स्थानीय स्तर पर रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे । इस अवसर पर पर्यटन राज्यमंत्री श्री मुरारी लाल मीणा, आरटीडीसी अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र राठौड़, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री साले मोहम्मद एवं जैसलमेर विधायक श्री रूपाराम हेलीकॉप्टर जॉयराइड की ट्रायल रन के लिए जैसलमेर में मौजूद रहेंगे।

error: Content is protected !!