चतुर्थ केकड़ी ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हुआ

केकड़ी 27 दिसम्बर(पवन राठी)
स्वामी विवेकानंद की स्मृति में आयोजित केकड़ी ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता चतुर्थ का समापन चंद्रप्रकाश दाधीच प्रधानाचार्य केकड़ी के मुख्य आतिथ्य एवं अशोक जेतवाल प्रधानाचार्य महात्मा गांधी पायलट विद्यालय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेंद्र माथुर शिक्षाविद् तथा रामधन जाट जिला अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपस्थित थे फाइनल प्रतियोगिता के दौरान राजेंद्र भट्ट सदस्य राजस्थान फार्मेसी काउंसिल शैलेंद्र सिंह शक्तावत अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी केकड़ी उपस्थित रहे तथा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की तथा खिलाड़ियों को विश्वास दिलाया कि अगली प्रतियोगिता पटेल मैदान के पास स्थित स्पोर्ट्स कंपलेक्स के बैडमिंटन हॉल में होगी प्रतियोगिता के सचिव संजय वैष्णव ने बताया कि अंतिम दिन कई रोचक मुकाबले हुए अंडर-19 आयु वर्ग में अवी जैन को 22- 20, 21- 18, 21-12 से हराया इसी प्रकार अंडर-19 डबल्स में मुकुल जिंदल व प्रवीण माली ने अवि जैन व अर्पण सिंघल को 21-9 22- 24 , 21-17 से हराया 19 से 35 आयु वर्ग में जेपी यादव व आर्यन अग्रवाल की जोड़ी ने तुषार व अमन को 21-15 13-21 21-18 से हराया 35 प्लस आयु वर्ग में सरवाड़ के विजय शारदा वह हर्षवर्धन ने सत्यनारायण चौधरी व प्रहलाद को 21-18 ,21-19 से हराया प्रतियोगिता संयोजक सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि विजेता को ट्रॉफी व 1100 तथा उपविजेता को ट्रॉफी सहित ₹500 का नकद पुरस्कार दिया गया यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष रमेश चंद्र पारीक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य के द्वारा आयोजित कराई जाती है समारोह का संचालन कैलाश गौड़ शारीरिक शिक्षक ने किया।

error: Content is protected !!