राष्ट्रीय स्तर के हॉकी मैच देख केकड़ी वासी हुए अभिभूत

केकड़ी 28 दिसम्बर(पवन राठी)
मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब केकड़ी के तत्वाधान में आयोजित आठवीं अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में कोरोना काल के बाद आई राष्ट्रीय स्तर की टीमो के मैच देखकर केकड़ी के वासिंदे अभिभूत है। मीडिया प्रभारी मोहम्मद जावेद ने बताया कि दूसरे दिन दिल्ली इलेवन वर्सेस पंचवीर बापोड़ा हरियाणा का मैच हुआ जिसमें पंचवीर बापोड़ा 3-0 से विजय रहे, दूसरे में सोनभद्र उत्तर प्रदेश से महाराणा प्रताप करनाल हरियाणा 2-0 से सोनभद्र उत्तर प्रदेश विजय रही, तीसरा मैच रेलवे कोटा वर्सेस कानपुरा अजमेर के मध्य हुआ जिसमें कानपुर अजमेर 1-0 से विजय रही, चौथा मैच आर्मी रुड़की उत्तराखंड वर्सेस बालाघाट मध्य प्रदेश के मध्य हुआ जिसमें आर्मी रुड़की उत्तराखंड 4-0 से विजय रही, पांचवा मैच हॉकी कोटा वर्सेस गुरुग्राम हरियाणा में शूटआउट में गुरुग्राम हरियाणा 3-1 से विजय रही,छठा मैच नागौर महाराज वर्सेस हॉकी उदयपुर के मध्य हुआ जिसमें नागपुर महाराष्ट्र 5-1 से विजय रही,सातवा मेंच भीलवाड़ा वर्सेज मेजर ध्यानचंद केकड़ी ब्लू के मध्य हुआ जिसमें भीलवाड़ा 3-0 से विजयी रही आठवां मेंच ग्वालियर मध्य प्रदेश से रामपुर हॉस्पिटल उत्तर प्रदेश के मध्य हुआ जिसमें ग्वालियर मध्य प्रदेश 1-0 से विजय रही। मेजर ध्यानचंद केकड़ी रेड वर्सेस हॉकी नागौर के मध्य हुआ जिसमें मेजर ध्यानचंद केकड़ी 3-0 से विजय रही ।इसी के साथ प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबले प्रारंभ हुए जिसमें प्रथम प्री क्वार्टर फाइनल मेंच बनारस उत्तर प्रदेश से हॉकी जयपुर के मध्य मैच खेला गया इन विभिन्न मैचों में अतिथि के रूप में कमलेश साहू चेयरमैन केकड़ी रतन पवार मनोनीत पार्षद रमाकांत दाधीच पार्षद गोविंद नारायण सीबीईओ केकड़ी अभिषेक जाखड़ युवा उद्योगपति हिसामपुर ऋषिराज चोटिया किशोर सिंह हितेश मेवाड़ा एवं राजेंद्र प्रताप सिंह शक्तावत सावर समाजसेवी उपस्थित रहे क्लब के मनीष शर्मा ने बताया कि प्रातः काल 7 बजे: से लगातार दिनभर मैच जारी रहे जिसमें केकड़ी की जनता ने दिनभर रोमांचक मैचो का आनंद लिया एवं आज भी पी क्वार्टर फाइनल एवं क्वार्टर फाइनल मुकाबले जारी रहेंगे प्रातः 7: बजे से होंगे।

error: Content is protected !!