अरुण विकास रुड़की आर्मी को नवाजा बेस्ट प्लेयर खिताब से

केकड़ी 30 दिसम्बर (पवन राठी)मेजर ध्यान
राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में रुड़की आर्मी के अनिल विकास को बेस्ट प्लेयर ऑफ कम्पटीशन के खिताब से नवाजा गया।
विजेता रुड़की आर्मी टीम को 31000 की नगद राशि एवम ट्रॉफी अतिथियों द्वारा प्रदान की गई।
उपविजेता रही हॉकी जयपुर की टीम को 21000 रुपयों की नगद राशि प्रदान की गई।
कॉम्पिटिशन के बेस्ट प्लेयर के खिताब से आर्मी रुड़की के अनिल विकास को नवाजा गया।
इस प्रतियोगिता में देश भर की नामी 32 से अधिक टीमो ने शिरकत की थी।
मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब केकड़ी के तत्वाधान में आयोजित आठवीं अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के क्लब मीडिया प्रभारी मोहम्मद जावेद ने बताया की समापन में मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र जी भट्ट राजस्थान फार्मेसी काउंसिल सदस्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रथम पुरस्कार देने वाले संजीव शाह, राजीव शाह व्यवसाई केकड़ी एवं द्वितीय पुरस्कार देने वाले अविनाश दुबे प्रतिनिधि राधेश्याम जी अहीर एवं संपूर्ण पुरस्कार देने वाले धर्मेंद्र जी धातरवाल युवा कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी, मदन गुर्जर सवाई भोज ग्रेनाइट एकल सिंगा, कमलेश साहू नगर पालिका चेयरमैन केकड़ी, देवेंद्र सिंह शेखावत हॉकी राजस्थान उपाध्यक्ष एवं सचिव अजमेर जिला, नंदकिशोर शर्मा कोच एवं धनेश जी जैन युवा कांग्रेस नेता, तहसीलदार राम कल्याण जी मीणा उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!