केकड़ी 30 दिसम्बर(पवन राठी)राजकीय चिकित्सालय केकड़ी में आज 30 दिसम्बर से अस्थायी पुलिस चौकी ने अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है।
पी एम ओ डॉ जी आर पुरी ने बताया कि पूर्व चिकित्सा मंत्री एवम क्षेत्रीय विधायक डॉ रघु शर्मा के प्रयासों से अस्थायी पुलिस चौकी अस्पताल में इमरजेंसी के पास स्थापित की गई है।अस्पताल प्रशासन द्वारा सभी सुविधाओं से युक्त एक रूम पुलिस चौकी के लिये उपलब्ध करवा दिया गया है।यह चौकी 24×7कार्यरत रहेगी।
डॉ पुरी ने बताया कि पुलिस चौकी के अभाव में ज्यादातर समय हम लोगो का बर्बाद होता था अब वह बचेगा और उस समय को हम मरीजो को दे पाएंगे।
डॉ पुरी ने यह भी बताया कि स्थायी पुलिस चौकी की पत्रावली प्रोसेस में है और शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम विधायक महोदय के प्रयासों से आएंगे।
