तीर्थ सम्मेद शिखर मौज मस्ती का केंद्र नहीं मोक्ष प्राप्ति का केंद्र है

तीर्थ सम्मेद शिखर की सुरक्षा एवं रक्षा के लिए आयोजित णमोकार महामंत्र पाठ एवं भजन संध्या में आज सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गणिनी आर्यिका यशस्विनी माताजी
के सानिध्य में संकल्प लिया कि हम सदैव अपने तीर्थ की रक्षा करेंगे और तीर्थ के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देंगे इस अवसर पर 108 बार णमोकार महामंत्र जाप का पाठ हुआ आयोजित भजन संध्या में सम्मेद शिखर तीर्थ हमें प्राणों से प्यारा, नया साल पावन आया, हर पल तेरा साथ चाहूंगा गुरुवर, अति भजनों में श्रद्धालु झूम उठे आज की भजन संध्या में अनिल जैन संजय पहाड़िया सुनील खटोड़ प्रीति जैन रूपल गोधा विनीता लुहाडिया आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के सुनील जैन होकरा सुनील पालीवाल विपिन चांदीवाल अशोक अजमेरा मानक बड़जात्या आदि ने कलाकारों का सम्मान किया

भजन संध्या पूर्व माताजी ने कहा कि तीर्थ बातों से नहीं बनते हैं उनका एक पौराणिक आधार होता है हमें सत्यता से दूर नहीं जाना है कैसे भी हो तीर्थ की रक्षा करनी है सरकार को समझना पड़ेगा कि तीर्थ सम्मेद शिखर मौज मस्ती का केंद्र नहीं मोक्ष प्राप्ति का केंद्र है

अभिषेक का अनूठा आयोजन 1008 कलशो से होगा अभिषेक 1 जनवरी को विद्यासागर तपोवन में निकलेगी रथ यात्रा

1 जनवरी को प्रातः8:00 भव्य रथयात्रा महोत्सव एवं 1008 कलशो से भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक विद्यासागर तपोवन में आयोजित किया जा रहा है रथ यात्रा पार्श्वनाथ कॉलोनी से निकलकर छतरी योजना होते हुए विद्यासागर तपोवन पहुंचेगी वहां पर माता जी के सानिध्य में अभिषेक कार्यक्रम संपन्न होंगे

error: Content is protected !!