केकड़ी 31 दिसम्बर(पवन राठी)
नगर में साध्वी मंडल का मंगल प्रवेश भैरु गेट से हुआ जो खिड़की गेट होते हुए श्री शीतलनाथ जिनालय मैं पहुंचे और प्रभु वंदन किया तत्पश्चात ओसवाल संस्था में सभी को मांगलिक दिया और धर्मचर्चा की गई| उक्त कार्यक्रम के पश्चात सब्जी मंडी स्थित ओसवाल संस्था में श्री जैन श्वेतांबर तपागच्छ श्री संघ के तत्वाधान में साधारण सभा का आयोजन किया गया | मीडिया प्रभारी योगेश तातेड़ ने बताया कि अस्थल मोहल्ला स्थित श्री शीतलनाथ जिनालय में प. पू. आ. भ यशोवर्मजी महाराजा के आज्ञावर्ती प. पू. विवेक माला श्रीजी म. सा. की शिष्या प. पू. विशेषमाला श्रीजी म. सा. आदि ठाणा-10 की शुभ निश्रा एवं सिरोही निवासी शासन रत्न मनोज कुमार, बाबूमल हरण के प्रेरणा से ध्वजा महोत्सव के विभिन्न मंगलमय कार्यक्रम का भावपूर्ण आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया जिसमे 2 जनवरी सोमवार को श्री शीतलनाथ जिनालय में दोपहर 12:15 बजे परमात्मा का अनेक औषधियों एवं सोना चांदी के वरख तथा अनेक प्रकार की सामग्री द्वारा अट्ठारह अभिषेक किया जाएगा जिसका लाभ राजेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार धूपिया परिवार ने लिया | तत्पश्चात रात्रि में प्रभु भक्ति और आयोजित की जाएगी जिसमें सुप्रसिद्ध संगीतकार रंगलाल एंड पार्टी, धाणेराव द्वारा भजनो की रस गंगा बहाई जाएगी 3 जनवरी मंगलवार को प्रात 8.30 बजे ध्वजा लाभार्थी परिवार नवीनकुमार , विपुल तातेड़ के निवास स्थान से गाजे-बाजे के साथ संकल संघ द्वारा मंदिर जी मे लाई जाएगी | सत्तर भेदी पूजा के तहत विजय मुहूर्त में जयकारे के साथ ध्वजा चढ़ाई जाएगी नवयुवक मंडल अध्यक्ष सुमित धूपिया ने बताया कि मंगलवार रात्रि में आध्यात्मिक भक्ति का विशेष कार्यक्रम रखा गया | संपूर्ण आयोजन मैं मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध विधिकारक योगेश जैन, ढोढर द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी | सभा की बैठक में मंत्री महेंद्र कुमार धम्माणी, निर्मल तातेड ,लाभचंद धूपिया, खेमचंद तातेड, नोरतमल मल सेठी, धर्मीचंद सेठी, राजकुमार तातेड ,महावीर सेठी ,ताराचंद राका, प्रकाश पीपाड़ा, सिद्धार्थ तातेड, राहुल तातेड, मयंक सेठी, अतुल धूपिया, विपुल तातेड, रवि सेठी,सहित कई सदस्यगण मोजूद रहे संचालन कर्ता संघ अध्यक्ष सुरेंन्द्र कुमार धुपिया रहे | धुपिया ने बताया की महोत्सव को भव्ययातिभव्य और सुन्दर बनाने के लिए श्री संघ विभिन्न प्रकार की तैयारियां कर रहा है।
