केकड़ी 31 दिसम्बर(पवन राठी)अजमेर रोड स्थित कल्याण कालोनी में स्थित कल्याणेश्वर महादेव मंदिर में कल्यानेश्वर महिला मंडल द्वारा माह पौषसुद्धि नवमी शनिवार दिनांक 31दिसम्बर 2022 को 56 भोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पुजारी सत्यनारायण द्वारा
कार्यक्रम के दौरान भगवान भोलेनाथ का विभिन्न प्रकार के फूलों से दरबार सजाया गया।
छप्पन भोग के दौरान कल्याणेश्वर महिला मंडल द्वारा भजनोत्सव का आयोजन किया भजनों में महिलाओं ने एक से बढ़कर एक मधुर भजनों की प्रस्तुति दी उपस्थित भक्त महिलाओं ने खूब जमकर नृत्य कर भोलेनाथ को रिझाया जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्ति रस से सरोबार हो गया।
भजनो की प्रस्तुति कमला शर्मा ने दीप प्रजवलन व गणपति वंदना गणपति आयो रे हमारे दरबार में। चन्द्र कांता सैनी ने कितना प्यारा है नागो का हार भोले , राधा शर्मा तू ही आयो रे गोपाल म्हाने लेबा । कैलाशी देवी ने मेरा भोला नगर में आया है। जमुना जाट ने हरे तीन पत्तों में क्या बल है…..। विजय लक्ष्मी जोशी ने गोविंद मेरी माला ले गयो रे, भावना छीपा ने तारा है सारा जमाना प्रभु हमको भी तारो, रेखा आचार्य ने थोड़ा सा दे दो सहारा राधे बरसाने वाली, सीता चौधरी ने पतला दुपट्टा राधा तेरा मुंह दिखे, गायत्री राजावत ने चरणों में बैठे हनुमान राम जी के मंदिर में, सदा कंवर ने आज किसने तुझको संवारा सांवरे, गीता कुमावत ने राम का दीवाना बनना सबके बस की बात नहीं, संतोष देवी ,गुलाब देवी , कमलेश शर्मा ,लाडबाई सेन, अनोप कंवर, कौशल्या नामा, उर्मिला, शकुंतला टेलर, सरोज विजय आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी।
तत्पश्चात महा आरती व छप्पन भोग का प्रसाद वितरण किया कार्यक्रम मे रघुवीर प्रसाद सैनी, महेश जी शर्मा,राम सरोवर शर्मा , श्रीकिशन नामा,मनमोहन उपाध्याय, रामधन प्रजापत, दिनेश कुमार जोशी, मनोज शर्मा , मनोहर लाल पांचाल ने सहयोग किया।