*डॉ. रघु शर्मा की यूजर चार्ज को हटाने की सकारात्मक पहल का किया स्वागत*
अजमेर शहर व्यापार महासंघ द्वारा आज पूर्व मंत्री व विधायक डॉ. रघु शर्मा के अजमेर आगमन के दौरान स्थानीय सर्किट हाउस में महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में स्वागत किया। महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि इस दौरान शहर व्यापार महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने यूजर चार्ज के विरोध स्वरूप उन्हें ज्ञापन सौंप कर बताया कि नगर निगम द्वारा व्यापारियों को बेवजह परेशान कर जबरन यूजर चार्ज की वसूली की जा रही है जिसे पूर्व में प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय व जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे गए थे जिसके तहत मंत्री मालवीय ने मौके पर उपस्थित जिला कलेक्टर व निगम सीईओ को हिदायत दी थी और राज्य सरकार के वापस लिखित में आदेश आने के उपरांत ही इसकी वसूली करें इसके बाबत निर्देश दिए जा चुके हैं। पूर्व मंत्री व विधायक रघु शर्मा ने महासंघ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन द्वारा यदि मनमानी रोकी नहीं जाती तो वे इस मुद्दे को विधान सभा में उठाएंगे और मुख्यमंत्री से भी इस बारे में चर्चा करेंगे। शर्मा के सकारात्मक व्यापारिक हित में इस निर्णय का व शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन द्वारा व्यापारियों की इस मांग का समर्थन करने के लिए उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता, अशोक बिंदल, प्रवक्ता कमल गंगवाल, अशोक छाजेड़, राजकुमार गर्ग, ज्ञानेंद्र सिंह नयाल आदि उपस्थित थे।
सीए विकास अग्रवाल
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678