भगवान पार्श्वनाथ की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई 1008 कलशो से अभिषेक किए गए

विद्यासागर तपोवन छतरी योजना में भगवान पार्श्वनाथ की रथयात्रा महोत्सव एवं 1008 कलशो से अभिषेक कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न हुए नव वर्ष पर आयोजित इस अनूठे आयोजन में भगवान पार्श्वनाथ कॉलोनी से यशस्विनी माता जी के सानिध्य में रथयात्रा महोत्सव प्रारंभ हुआ रथयात्रा के सारथी सुनील होकरा परिवार थे घोड़ा बग्गी में महेश गंगवाल रविंद्र पल्लीवाल परिवार बैठे श्रीजी के प्रथम अभिषेक सुनील खटोड़ परिवार को सौभाग्य मिला प्रदीप पाटनी विनोद गंगवाल कुचामन वीरेंद्र पांडे ऋषभ बगड़ा चतुर्थ कलश पुण्यार्जक बने श्रीजी की शोभायात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई बैंड बाजा और उपस्थित जनसमूह शोभायमान हो रहे थे
प्रतिष्ठा चार्य कुमुद चंद सोनी के निर्देशन में अभिषेक संपन्न हुए कमल सुबोध बड़जात्या परिवार ने अंतिम कलश करने का पुण्य प्राप्त किया भगवान के 1008 कलशो अभिषेक कार्यक्रम का मनोरम दृश्य सभी को उत्साहित कर रहा था आयोजन में किशनगढ़ मेड़ता कुचामन नावा सुजानगढ़ आदि से समाज बंधु कार्यक्रम में पधारे

अभिषेक का अनूठा आयोजन
विद्यासागर तपोवन स्थित सम्मेद शिखर के भगवान पार्श्वनाथ के टॉक पर श्री जी को विराजमान कर स्वर्ण कल शोर से 1008 बार अभिषेक किए गए

नववर्ष धर्म युक्त हो – यशस्विनी माताजी
यशस्विनी माताजी ने कहा कि साल के प्रथम दिन अभिषेक करने का पुण्य हर किसी को नहीं मिलता साल की शुरुआत भगवान के अभिषेक से शुरू हुई है और पूरा साल धर्म युक्त रहेगा आयोजित महोत्सव में पुखराज पहाड़िया अशोक अजमेरा कमल सोगानी सुनील पालीवाल उत्तम पाटनी विपिन चांदीवाल माणक बड़जात्या आदि उपस्थित थे

यशस्विनी माता जी को चतुर्मास का श्रीफल भेंट
आयोजन के दौरान 2023 वर्ष के चातुर्मास हेतु माता जी को जागृति मंच द्वारा श्रीफल भेंट किया गया और निवेदन किया गया कि 2023 का चतुर्मास अजमेर में ही करें

error: Content is protected !!