केकड़ी 3 जनवरी(पवन राठी)
सावित्री बाई फूले की जन्म जयंती आज माली (सैनी) समाज द्वारा मालियान संस्था भवन पूरानी कैकडी में मनाई गई, कार्यक्रम में सर्वप्रथम पार्षद काली देवी माली व उनकी सहयोगी महिलाओं ने सावित्री बाई फूले के चित्र पर माला पहनाकर द्वीप प्रज्जलित किया इसमे समाज के लोग भी उपस्थित थे।फूले जयंती के इस अवसर पर सैनी समाज की महिला मण्डल का गठन किया गया जिसमे उपस्थित सभी की सर्व सम्मती से गोरा देवी माली को महिला मण्डल की अध्यक्षा बनाया गया जिसकी घोषणा श्री क्षत्रिय फूल मालियान नवयुवक मण्डल संस्थान के अध्यक्ष हेमराज कच्छावा ने की।नवनिर्वाचित माली महिला मण्डल अध्यक्ष गौरा देवी माली ने सावित्री बाई फूले के जीवन पर प्रकाश डालते हुये बताया कि सावित्री बाई ने देश की प्रथम बालिका विद्यालय की प्राचार्या रही व किशान विद्यालय की स्थापना की जिसका उदेश्य महिलाओ को शिक्षीत एवं आत्म निर्भर बनाना था नवयुवक मण्डल अध्यक्ष हेमराज कच्छावा ने फुले को महान समाज सुधारक ओर शिक्षाविद बताया।इस कार्यक्रम में कोमल देवी, शकुंतला कुमारी, अनिता देवी, लाड देवी ललिता देवी, कैलाशी देवी रानी देवी सहित अनेक महिलाये,पुरुष व नवयुवक मंडल के सदस्य उपस्थित थे।
