कोहरे की चादर में लिपटा शहर
———————-
केकड़ी 3 जनवरी(पवन राठी)मंगलवार को शहर को कोहरे ने अपने आगोश में समेट लिया।इससे विजिबिलिटी भी प्रभावित हुई और वाहन चालकों को दिन में भी हेड लाइट जलाकर चलना पड़ा।आलम यह था कि 50 फ़ीट की दूरी भी दिखाई नही पड़ रही थी।
कोहरे के कारण सर्दी का प्रकोप बढ़ गया और हाड़ कंपाने वाली सर्दी के कारण लोगो की धूजणी छूट गयी परिणाम स्वरूप लोग गर्म कपड़ों से लदे नजर आए तो कुछ धूप में बैठकर सर्दी से मुक्ति पाते देखे गए ।
लोगो को चाय की चुस्कियां लेते चाय की थडियों और पकोड़ी के ठेलों पर भी जमा देखा गया।येन केन प्रकारेण लोग हाड़ कंपाने वाली सर्दी से राहत का उपाय ढूंढते नजर आये।
जानकारों का कहना रहा कि अभी 3-4दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने वाला है।
