केकड़ी 5 जनवरी(पवन राठी)
महामंत्री सत्यनारायण सोनी ने बताया कि पौष बड़ा महोत्सव के दौरान महिलाओं ने भगवान के भजनों की प्रस्तुति की जिसमे संगीता सोनी ने “सवारियां के आगे खड़ी हूं हाथ जोड़” सरिता सोनी “छाप तिलक सब छीनी रे” सुनीता सोनी ने “भरदे र श्याम झोली” कैलाश सोनी, राधा सोनी, चंदा सोनी, मंजू सोनी, मीना सोनी, अंजू सोनी, नेहा सोनी, ब्रजलाता सोनी, रुक्मणि सोनी, विद्या सोनी, रेखा सोनी, मधुबाला सोनी, प्रिया सोनी, फूला सोनी सहित सभी ने भजन की प्रस्तुति दी। पौष बड़ा का भगवान श्री चारभुजा नाथ के भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज अध्यक्ष गोपाल चंद सारडीवाल, महिला अध्यक्ष मीना सोनी, देहात अध्यक्ष ओमप्रकाश डसानिया जिला उपाध्यक्ष भागवत लाम्बा, उपाध्यक्ष जगदीश बिजवाड़, गोविंद स्वरूप जवड़ा, कोषाध्यक्ष हीरा चंद कंदला, जे.पी.सोनी, रामदेव सारडीवाल, रामदेव ड़सानिया, किशन स्वरूप अग्रोया, किशन गोपाल रुनवाल अशोक तोसावाड़, चिरंजीलाल सोनी, सुरेश बेवाल, पिंटू सोनी, जगदीश भरावा, लक्ष्मीनारायण रोड़ा, हनुमान नासिरदा, कानजी कदेड़ा सहित सभी समाज बंधु उपस्थित रहे।
