लक्ष्मीनाथ मंदिर में माधवी महिला समिति द्वारा आयोजित हुवा पोष बड़ा कार्यक्रम

केकड़ी 6 जनवरी(पवन राठी)
माधवी महिला सेवा समिति केकड़ी द्वारा श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर केकड़ी में पौष बड़ा महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । श्री लक्ष्मीनाथ जी भगवान का श्रृंगार किया गया । इस अवसर पर महिलाओं ने मनमोहक भजनों , कान्हा म्हारे घर ले चालू रे पीताम्बरी में सिया मरसी …. मेरे दिल की पतंग उड़ गई …. म्हारे पौष बड़ा म्हाने भाग्या…. भर दे रे श्याम झोली भर दे ….की प्रस्तुतियां दी । भगवान के पोष बड़ा का भोग दाल का हलवा, पुए व पकोड़ी का लगाया गया व जन कल्याण की कामना की गई एवम आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया । कीर्तन कर ,नाच गाने सहित सभी महिलाओं ने उत्साहवर्धन भाग लिया । इस अवसर पर अध्यक्ष कौशल्या गर्ग, सचिव मधु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गायत्री बंसल , बीना अग्रवाल, सुशीला गर्ग, रीटा चौकड़ी वाल, प्रभा गर्ग, पूजा गर्ग, मंजू फतेहपुरिया, अलका चौकड़ी वाल, सीमा चौधरी, मंजुलता न्याति, विजय लक्ष्मी गुप्ता, मंजू माहेश्वरी, राधा छापर वाल, अनीता बाहेती, कैलाशी देवी सोनी, इंद्रा नुवाल, मंजू शर्मा व सदस्यों ने भाग लिया ।

error: Content is protected !!