पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति की बैठक रविवार 8 जनवरी को

अजमेर 7 जनवरी- पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में नवें चेटीचण्ड महोत्सव 2023 की तैयारियों को लेकर अजमेर के पंचायतों, सामाजिक संगठनों व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक 8 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे से रसोई बैंक्विट हॉल, स्वामी कॉम्पलेक्स, कचहरी रोड पर रखी गई है।
अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी ने बताया कि 23 मार्च 2023 को चेटीचण्ड पर्व है पिछले आठ वर्षों से लगातार अजमेर में चेटीचण्ड महोत्सव पखवाडे के रूप अजमेर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा मनाया जाता है। इस कार्यक्रमों की रूपरेखा व तारीखों की योजना बनाने के लिये यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है।

(महेन्द्र कुमार तीर्थाणी)
मो.9414705705

error: Content is protected !!