स्वर्णकार समाज ने विभिन्न मांगो का ज्ञापन सौंपा

केकड़ी 9 जनवरी (पवन राठी)स्वर्णकार समाज के लोगो ने समाज की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली को सौंपा।
ज्ञापन में स्वर्णकार कल्याण बोर्ड का गठन करने –हथियारों के लाइसेंस जारी करने सहित आई पी सी की धारा 411 व 412 के बेजा इस्तेमाल को रुकवाने सहित अनेक मांगे सम्मिलित है।ज्ञापन में लिखा गया है कि कर्नाटक हाई कोर्ट के धारा 411 व 412 पर दिए गए आदेश की पालना में राजस्थान में भी कानून बनाया जाए।
स्वर्णकार समाज के महिला पुरुष रैली के रूप में उपखंड कार्यालय नारेबाजी करते हुए पंहुचे थे।
समाज की और से शहर एवम देहात शाखाओं द्वारा ज्ञापन सौंपे गए है।

error: Content is protected !!