केकड़ी 9 जनवरी(पवन राठी) अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब प्रान्त 3233 E 2 के कैबिनेट सदस्यों की 8 जनवरी 2023 को भीलवाड़ा में केबिनेट मीटिंग *उल्लास* आयोजित हुई । कैबिनेट मीटिंग में लायंस क्लब केकड़ी के 3 सदस्य लॉयन एस एन न्याती ,लायन जगदीश फतेहपुरिया, लायन राजेंद्र कुमार सोनी ने m. J. F. बनने के लिए आवेदन पत्र व $10oo डॉलर का चेक अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर वी के लड़िया साहब U. S A व प्रांतपाल दिलीप जी तोषनीवाल को प्रदान किया । अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर वी के लाडिया ने तीनों सदस्यों के इंटरनेशनल यूएसए की पिन लगाकर सम्मानित किया । उपस्थित सदन में सदस्यों ने बधाई देते हुए ताली बजाकर सम्मान किया । निदेशक लाडिया ने लायंस क्लब के सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की । प्रांत पाल दिलीप तोषनीवाल ने कहा कि लायंस क्लब केकड़ी हमारे प्रांत में अंधता निवारण पर बहुत अच्छा कार्य कर रहा है उन्होंने क्लब का धन्यवाद ज्ञापित किया । कैबिनेट मीटिंग में 17 संभागीय अध्यक्ष 51 क्षेत्रीय अध्यक्ष व 150 कैबिनेट मेंबर उपस्थित थे । लायंस क्लब केकड़ी के पूर्व संभागीय अध्यक्ष डॉक्टर बृजेश गुप्ता व क्लब सचिव पुरुषोत्तम गर्ग भी उपस्थित थे ।
