दिनांक 10.01.2023 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद, अजमेर की अध्यक्षता में दोपहर 01ः15 बजे से प्रषासन एवं स्थापना स्थाई समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला परिषद एवं अधिनस्थ पंचायत समितियो के द्वारा जारी स्थानान्तरण आदेषो का अनुमोदन किया गया साथ ही जिला परिषद एवं पंचायत समितियो के कार्मिको द्वारा स्थान परिवर्तन हेतु परिवेदनाओ पर विचार विमर्ष कर प्रषासनिक निर्णय लिया गया। अध्यक्षा सहित समस्त सदस्यगण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर उपस्थित रहे।
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष
दिनांक 10.01.2023 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागो के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. सरपंच, ग्राम पंचायत राममालिया, पंचायत समिति भिनाय ने अवगत कराया कि राममालिया के ग्राम रघुनाथगढ़, लोहरवाडा, राममालिया, रघुनाथगढ़, पीपरोली एवं टांटोटी में चारागह भूमि पर अवैध खनन हो रहा है। रात को जे.सी.बी. व ट्रेक्टर कम्प्रेषर से ब्लास्टिंग की जाती है जिससे ग्रामीणो को जान-माल की हानि हो सकती है। जानवरो के चरने हेतु भूमि पर खड़े होने के कारण जानवरो के लिये समस्या उत्पन्न हो गई है। तालाबो में गडढ़ो की वजह से पानी नही आ रहा है। प्रार्थी ने अवैध खनन को तत्काल बन्द करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
2. सरपंच, ग्राम पंचायत सराधना, पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण ने अवगत कराया कि सराधना की विभिन्न ढ़ाणियो में घर-घर कनेक्षन नही है जबकि जल जीवन मिषन के तहत टेण्डर होने के बावजूद ठेकेदार इस कार्य में रूचि नही दिखा रहा है। कई बार उच्चाधिकारियो को अवगत कराया जा चुका है परन्तु आज दिनांक तक भी काई कार्यवाही नही गई है। प्रार्थी ने जल जीवन मिषन के तहत कार्य शुरू करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अधिक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
3. सरपंच, ग्राम पंचायत डूमाडा, पचंायत समिति अजमेर ग्रामीण ने डूमाडा-भांवता मुख्य डामरीकृत सडक की मरम्मत करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अधिक्षण अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
4. पंचायत समिति सदस्य, वार्ड न. 17, पंचायत समिति भिनाय ने ग्राम पचंायत की दीवार पर से अतिक्रमण हटवाने हेतु निवेदन किया है। ग्राम सेवक एवं विकास अधिकारी को अवगत कराने के बावजूद अतिक्रमण नही हटाया गया है। प्रार्थी ने अतिक्रमण हटवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
5. आनन्द सिंह राठौड़ पुत्र श्री देवीलाल राठौड़, कनिष्ठ सहायक, पंचायत समिति भिनाय ने चयनित वेतनमान का लाभ दिलाने एवं वरिष्ठता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
6. रवि चौधरी, ग्राम जेठाना ने अवगत कराया कि राज्य सरकार के निर्देषानुसार उद्योगो से 3 घंटे की बिजली कटौति कर गांवो के किसानो को उपलब्ध करवानी थी जबकि सिर्फ 1 घंटे ही कटौति की जा रही है। जिससे फसलो को नुकसान हो रहा है। प्रार्थी ने बिजली कटौति को बढ़वाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
7. सरपंच ग्राम पंचायत डूमाडा, पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण ने ग्राम आम्बा मषीना व डूमाडा के शमषान भूमि/कब्रिस्तान व स्कूल खेल मैदान आरक्षण/आवंटन करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने सचिव, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर से आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया।
8. पंचायत समिति सदस्य, वार्ड न. 17, पंचायत समिति भिनाय ने उपसरपंच सीता के पति हरदयाल गुर्जर द्वारा सरपंच पद का कार्य फर्जी तरीके से किया जाता है तथा ग्राम पंचायत छछुन्दरा का समस्त कार्य फर्जी हस्ताक्षर से करता है। इसके पूर्व में दो सन्तान हे एवं वर्तमान में 2 जुड़वा बच्चो ने जन्म लिया है। प्रार्थी ने उपसरपंच, छछुन्दरा की सन्तान संबंधी रिकॉर्ड का रजिस्ट्रेषन कर सरपंच पद से हटवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
9. प्रधानाध्यापक, राउप्रावि, केसरपुरा, श्रीनगर ने अवगत कराया कि राउप्रावि, केसरपुरा माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत नही है। नजदीकी माध्यमिक विद्यालय में जाने हेतु कोई भी साधन उपलब्ध नही होने के कारण विद्यार्थियो द्वारा अध्ययन छोड़ दिया जाता है। प्रार्थी ने राउप्रावि, केसरपुरा को माध्यमिक में क्रमोन्नत करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने जिला षिक्षा अधिकारी, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
10. सरपंच, ग्राम पंचायत डूमाडा, पचंायत समिति अजमेर ग्रामीण ने आबादी विस्तार से वंचित 500 मीटर दायरे एडीए की जमीन को आबादी हेतु आवंटित करने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने सचिव, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर से आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया।
11. सरपंच ग्राम पंचायत गगवाना, पंचायत समिति, अजमेर ग्रामीण ने राजीव गांधी जल संचय योजना से कार्य स्वीकृत करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अधिक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
12. दिलीप जी पचार, जिला परिषद सदस्य ने राउमावि, अलीपुरा, पंचायत समिति पीसांगन में 3 कक्षा-कक्ष बनवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने परियोजना समन्वय, समग्र षिक्षा अभियान, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
13. ग्रामवासी हींगतड़ा, तह. सरवाड़ ने अवगत कराया कि खसरा न. 257, हींगतड़ा में शमषान भूमि स्थित है वहां पर ही शमषान हेतु भूमि आवंटित की जानी थी परन्तु सरपंच द्वारा जानबुझकर शमषान भूमि खसरा सं. 1175/266 में आवंटित कर दी है। ग्राम पंचायत से सम्पर्क करने पर आष्वासन दिया गया था कि गलत आवंटन को दुरस्त कर दिया जायेगा परन्तु आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नही की गई है। ग्रामवासियो ने पूर्व में आवंटित शमषान भूमि को निरस्त कर मौका अनुसार जहां दाह संस्कार किया जाता है वहां पर ही शमषान भूमि आवंटित करने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने जिला कलक्टर, अजमेर सेे आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया।
14. ग्रामवासी ग्राम लाम्बा ने राउमावि लाम्बा में भवन निर्माण, अध्यापको की नियुक्ति तथा प्रधानध्यापक की नई नियुक्ति करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने परियोजना समन्वयक, समग्र षिक्षा अभियान, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
बैठक में श्री हगामी लाल, उप जिला प्रमुख, श्री दिलीप पचार, जिला परिषद सदस्य, श्री राजेन्द्र प्रसाद बागड़ी, जिला परिषद सदस्य, श्री नन्दाराम चौधरी पूर्व जिला परिषद सदस्य, श्रीमती मीरा कंवर, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, श्री गणेष गुर्जर, जिला परिषद सदस्य, श्री जगदीष गोरा, जिला परिषद सदस्य, श्री महेन्द्र सिंह मझेवला, जिला परिषद सदस्य, श्री श्रीलाल तंवर, जिला परिषद सदस्य, श्री विजय सिंह चौहान अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्रीमती रूद्र रेणु, मुख्य आयोजना अधिकारी, अजमेर, श्री सिकमाराम चोयल, उपनिदेषक, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री प्रफुल्ल चौबीसा, उपनिदेषक, समाज कल्याण विभाग अजमेर, श्री बुद्धि प्रकाष पारीक, संयुक्त निदेषक, कृषि विभाग, अजमेर, श्री अरूण कुमार शर्मा, अति. जिला षिक्षा अधिकारी, अजमेर, डॉ. सम्पत सिंह जोधा, अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, चिकत्सा विभाग, अजमेर, श्री कौषल किषोर सामरिया, अधिषाषी अभियंता, जलग्रहण, किषनगढ़, श्री धारू सिंह चौहान, वरिष्ठ लेखाधिकारी, श्री विजेन्द्र सिंह राठौड़, जिला कार्यक्रम समन्वयक (स्वच्छ भारत मिषन) जिला परिषद, अजमेर श्री रामवतार, समाज कल्याण विभाग, अजमेर एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहंे।
दीपक कादीया
7737597589