*समाज सेवा के प्रति कटिबद्ध और प्राथमिकता— रिजु झुनझुनवाला*
उद्योगपति एवं समाजसेवी जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के जन्मदिन पर अजमेर और भीलवाड़ा के कार्यकर्ताओं के द्वारा कई सेवा कार्य किए जा रहे हैं आज जन्मदिन की *पूर्व संध्या पर भीलवाड़ा की कच्ची बस्ती कावा खेड़ा क्षेत्र में बांटे गए 300 फूड पैकेट* इस अवसर पर जरूरतमंदों को कंबल वितरण का भी आश्वासन और कार्यक्रम प्रस्तावित है
गौरतलब बातें की हर साल 13 जनवरी को मनाया जाता है जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला का जन्मदिन पिछले कई गत वर्षों से समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला के द्वारा अपने सामाजिक सरोकार के तहत विभिन्न कार्यक्रम अजमेर और भीलवाड़ा दोनों क्षेत्रों में किए जा रहे हैं एलएनजे ग्रुप के ओएसडी एवं फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा ने बताया की उन्होंने *एक रुपए में भोजन स्वाभिमान भोज श्रृंखला की शुरुआत की जिसमें जरूरतमंद असहाय, निर्धन, दिहाड़ी मजदूर, निशक्तजन ,महिलाएं एवं बच्चों को व्यवस्थित रसोईघर के माध्यम से अजमेर (दुआ मार्केट) ,भीलवाड़ा (रेलवे स्टेशन, गंगापुर ,मांडलगढ़, गायत्री आश्रम) बांसवाड़ा( रेन बसेरा न्यू बस स्टैंड) और जयपुर (हाथोज- हाथोज कालवाड रोड) में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है* अब तक पिछले 1 वर्षों में *चार लाख से ज्यादा लोगों को इस योजना के तहत 1 रुपे में भोजन उपलब्ध कराया* जा चुका.
कल जन्मदिन के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है भीलवाड़ा में लायंस क्लब टेक्सटाइल सिटी जवाहर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में 5 स्थानों पर *क्रमश: गजाधर मानसिंह धर्मशाला ,लायंस आई हॉस्पिटल, आरएसडब्ल्यूएम मंडपम, आरएसडब्ल्यूएम कन्या खेड़ी ,बाबा स्पिनर एवं आजाद नगर* में *रक्तदान शिविर* का आयोजन किया जाएगा इसके उपरांत कच्ची बस्ती में *कंबल वितरण* का कार्यक्रम की रखा जाएगा . स्वाभिमान भोज गजाधर मानसिंह धर्मशाला में कल 11:00 से 3:00 तक ₹1 में भोजन जरूरतमंद एवं आम जनों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा .
*गुलाबपुरा* में जन्मदिन के उपलक्ष में स्थानीय डॉक्टरों की मदद से मयूर मिल खारी ग्राम के द्वारा *नेचुरोपैथी हेल्थ कैंप का आयोजन* किया जा रहा है .
*अजमेर* में कल सुबह दक्षिण विधानसभा क्षेत्र *आदर्श नगर* में प्रभारी महेश चौहान के नेतृत्व में जरूरतमंद एवं मजदूरों के लिए कंबल वितरण का कार्यक्रम सुबह 9:00 आयोजित होगा.
इसी क्रम में प्रभारी तारा चंद गहलोत के नेतृत्व में *पुष्कर* में साधु संत समाज एवं गरीबों के लिए *कंबल वितरण* का कार्यक्रम 11:30 बजे आयोजित होगा . उसी क्रम में केकड़ी के सरवाड़ क्षेत्र के प्रभारी उमा मलंकर के नेतृत्व में और अजमेर *उत्तर विधानसभा क्षेत्र* में वैशाली नगर में 14 जनवरी को मकर सक्रांति के अवसर पर फाउंडेशन के *अध्यक्ष राजेंद्र गोयल और प्रभारी शिव कुमार बंसल के नेतृत्व* में कंबल वितरण का कार्यक्रम प्रस्तावित है . इस अवसर पर अजमेर और जयपुर स्थित स्वाभिमान भोज रसोई में स्पेशल भोजन का आयोजन जरूरतमंदों के लिए किया जाएगा. *जयपुर स्थित कलवार हाथोज रोड* पर स्वाभिमान भोज में 3 दिनों तक 11:00 से 3:00 तक रसोई उपलब्ध रहेगी तथा 15 जनवरी को जयपुर में महात्मा गांधी अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में *मेगा हेल्थ कैंप* का आयोजन हाथोज स्थिति के स्कूल में किया जाएगा
*इस अवसर पर रिजु झुनझुनवाला ने कहा कि वह सदैव अजमेर और भीलवाड़ा दोनों क्षेत्रों के लिए अपने सामाजिक सरोकार को जवाहर फाउंडेशन और पूर्वांचल जन चेतना समिति संस्थाओं के माध्यम से जारी रखेंगे और सभी कार्यकर्ताओं का इस प्रेम और समर्पण भावना का धन्यवाद ज्ञापित किया अजमेर और भीलवाड़ा दोनों क्षेत्रों को उन्होंने अपनी कर्मभूमि बताया*