होम्योपैथिक अस्पताल ने चलाया जागरूकता अभियान

होम्योपैथिक दवाइयों के लिए

केकड़ी 12 जनवरी(पवन राठी) / इसके लिए होम्योपैथिक हॉस्पिटल न के बाहर जाकर डोर टू डोर लोगों को दवाई वितरण की गई जनरल वायरल सर्दी और जुकाम और इम्यूनिटी पावर के लिए दिया गया प्रत्येक व्यक्ति को 2 दिन की दवाई दी गई इसका उद्देश्य था लोगों को होम्योपैथिक मेडिसिन के प्रति जागरूक करना होम्योपैथिक मेडिसिन डॉक्टर संगीता जी के मार्गदर्शन में सप्लाई की और उनके सहायक भी मौजूद थे
वितरण के अंदर डॉक्टर और होम्योपैथिक लेक्चरर की टीम ने काम किया दिशा जैन संगीता जैन तनु प्रिया आस्था जैन देवेंद्र नामा राजेश मीणा भारत शाह पुनीत शाह भरत शाह रश्मि यह सभी मौजूद थे।

error: Content is protected !!