अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई

केकड़ी 12 जनवरी (पवन राठी)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई केकड़ी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई।राजकीय महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष राजवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकडी स्थित विवेकानंद प्रतिमा पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं व अन्य विद्यार्थियों द्वारा पुष्पहार पहनाकर व विवेकानंद जी के उदघोष लगाकर विवेकानंद जयंती मनाई गई।

इस दौरान जिला संयोजक गोविन्द शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी जी ने पूरे विश्व को भारतीय संस्कृति की महानता को बताया उनके बताये हुए मार्ग पर चलकर आज न केवल भारत के बल्कि पूरे विश्व के युवा अपने लक्ष्यों की प्राप्ति पर लगे है उन्होंने जो आध्यात्म बहुत ही अल्प आयु में प्राप्त किया उसे सामान्य मनुष्य पूरे जीवन भर भी प्राप्त नही कर पाता,वैश्विक पटल पर भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म एवं वेदान्त के प्रसार में भी उन्होनें महत्वपूर्ण योगदान दिया।

विवेकानंद जयंती कार्यक्रम संयोजक सीपी कुमावत ने बताया कि विवेकानंद जयंती के उपलक्ष पर एबीवीपी केकड़ी इकाई द्वारा नियमित साप्ताहिक कार्यक्रम किये जाएंगे जिसमें सेवा कार्य,संवाद कार्यक्रम,रक्त गट जाँच शिविर,चौपाल कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

इस दौरान एबीवीपी के नगर अध्यक्ष बनवारीलाल बैरवा, नगर मंत्री शंकर सैनी,पूर्व जिला सहसंयोजक सीताराम सैनी,छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी ऋषिराज चौधरी,प्रशांत पारीक,मोहित शर्मा,अनिरुद्ध सिंह,अशोक धाकड़, महेन्द्र दायमा,अमरजीत नागर,अम्बिका राज राठौड़,गौरी राठौड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!