स्वामी विवेकानंद जयंती व राष्ट्रिय युवा दिवस के उपलक्ष्य में सेंट विलफ्रेड कॉलेज में स्वामी विवेकानंद इस विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य अतिथि व वक्ता आदर्श विद्या मंदिर, पुष्कर रोड के प्रधानाचार्य श्री भूपेंद्र उबान जी रहे, इसके अतिरिक्त अतिथियों में समाज सेवी योगेश जी गौर, रोशन जी, अभिषेक जी रहे । स्वामी विवेकानन्द व मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । मुख्य वक्ता भूपेंद्र जी उबाना द्वारा कॉलेज के युवाओं को विवेकानंद जि से जुड़ी कई कथाओं तथा उन कथाओं के पीछे की शिक्षाओं से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने प्रोफेशन डिग्री कोर्स कर रहे युवाओं से *”जॉब फॉर नेशन”* “वर्क फॉर नेशन” जैसे नारे देकर आव्हान किया की हम जो भी कार्य करेंगे वो पूर्ण निष्ठा और समर्पण से केवल देशहित में ही करेंगे।
उनके ओजस्वी मार्गदर्शन के दौरान सदन तालियों से गूंजता रहा। कार्यक्रम के अंत में इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन अभिनव कश्यप, और लॉ कॉलेज के प्रोफेसर अंजनी कुमार ने मुख्य अतिथि का शॉल पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ललित खत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मांगीलाल व विद्योत्मा पंडित द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विल्फ्रेड ग्रुप के मानद सचिव डॉ केशव बड़ाया ने सभी को शुभकामनाएं दीं व कॉलेज के युवाओं को विवेकानंद जी को फॉलो करने की सीख दी।
