पार्श्वनाथ कॉलोनी अजमेर में श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वाधान तले आज दीक्षा संपन्न हुई इमली मोहल्ला निवासी श्रीमती कमला बाई जैन पल्लीवाल आर्यिका 105 यशस्विनी माताजी से क्षुल्लिका दीक्षा प्राप्त की यशस्विनी माताजी ने क्षुल्लिका सुशांत मति माताजी नाम रखा दोपहर 1:30 दीक्षा के संस्कार प्रारंभ हुए प्रतिष्ठित चले कुमुद चंद सोनी के नेतृत्व में एवं यशस्विनी माता जी के कर कमलों से दीक्षा संपन्न हुई दीक्षा के अवसर पर यशस्विनी माताजी ने कहा कि पुण्य का अवसर होता है तब दीक्षा के संस्कार प्राप्त होते हैं आज कमलाबाई से क्षुल्लिका
सुशांत मति माताजी का सफर जीवन के स्वर्णिम मुकाम को प्राप्त कर देगा
कमला देवी जैन जिनका पूर्ण जीवन धर्म संस्कार में बीता आज दोपहर की बेला में जैनश्वरी दीक्षा प्राप्त कर ली दीक्षा संस्कार में सुशांत मति माताजी को पीछी भेंट करने का सौभाग्य चंद्रेश नीलम पिंकी जैन परिवार को मिला कमंडल भेंट करने का सौभाग्य प्रकाश चंद सुनील पल्लीवाल को मिला माता जी के वस्त्र भेंट करने का सौभाग्य विनय सिद्धार्थ पाटनी परिवार को मिला श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि दीक्षा संस्कार में जिनेंद्र बाकलीवाल अशोक अजमेरा माणक बड़जात्या सिद्धार्थ पाटनी सुबोध बड़जात्या महावीर अजमेरा आदि उपस्थित थे