केसरगंज व्यापारिक संघ द्वारा पौष बड़े वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन

केसरगंज व्यापारिक संघ द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व के आयोजन के तहत बाज़ार में पौष बड़े वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। प्रवक्ता मनीष जैन ने बताया कि केसरगंज व्यापारिक संघ के सभी व्यापारियों द्वारा आपसी सहयोग से इस कार्यक्रम को किया जाता रहा है और इस बार भी कार्यक्रम का शहरवासियों को पौष बड़ों के प्रसाद का सेवन करवा के सभी व्यापारियों ने पुण्यलाभ हेतु पौष बड़ों का दान किया। कार्यक्रम में अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल भी सम्मिलित होकर पौष बड़े का वितरण किया और सभी व्यापारियों ने विधायक भदेल का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष हेमेंद्र जैन व जय गोयल, महामंत्री सीए विकास अग्रवाल व संजय गोयल, अशोक गांधी, रमेशचंद जैन, अंकुल गोयल, मनीष गुप्ता, गोपाल मुलानी, कैलाश अग्रवाल, अजय गोयल, विक्रम गुप्ता, आशीष गोयल(अंशु), नितिन गर्ग, अंकुश मूंदड़ा, मनीष जैन, अनंत जैन, चिराग गोयल, दीपक खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे।
प्रवक्ता,
मनीष जैन
केसरगंज व्यापारिक संघ
मो. 9829229844

error: Content is protected !!