श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वधान में रविवार 15 जनवरी को प्रातः 9:00 से विनयांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है विदित है कि 13 जनवरी को सुशांत मति माताजी का देवलोक गमन हो गया इसी प्रसंग में अजमेर दिगंबर जैन समाज की सभी संस्था संगठन यशस्विनी मति माताजी के पावन सानिध्य में आयोजित विनयांजलि सभा में भाग लेंगे सभा का आयोजन पार्श्वनाथ कॉलोनी संत भवन में किया जा रहा है सभा में यशस्विनी माताजी के मार्मिक प्रवचन भी होंगे माताजी ने कहा कि सुशांत मति माताजी की समाधि पर सभी धर्मावलंबियों को एकत्रित होना चाहिए और अपनी उपस्थिति से अपने श्रद्धा सुमन जरूर अर्पित करने चाहिए क्योंकि ऐसे दृष्टांत रोज-रोज नहीं हुआ करते हैं
श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि इस अवसर पर पंचशील आनंद नगर छतरी योजना सोनी नगर पारसनाथ कॉलोनी महिला मंडल को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है साथ ही अजमेर के सभी धड़े पंचायत आदि को भी आमंत्रण दिया गया है