आज दिनांक 17 जनवरी 2023 – सब की सेवा सबको प्यार को चरितार्थ करते हुए महावीर इंटरनेशनल सुनंदा वीरा केंद्र की ओर से वीरा इंदिरा जी मुगदिया के घर 2 जरूरतमंद बालिकाओं को विवाह सामग्री भेंट की।
यह जानकारी देते हुए प्रकाष पाटनी ने बताया कि माकड़वाली रोड निवासी रामनिवास की पुत्री रितिका और हर्षिता का आगामी 25 जनवरी को विवाह है। महावीर इंटरनेषनल द्वारा उन्हें विवाह में मदद देने के लिए समस्त विवाह सामग्री में दो पलंग, दो अलमारी, दो गद्दे, तकिए, कंबल, दो संदूक, दो चांदी के मंगलसूत्र, पायल, बिछिया, व दो सोने के लोंग, दो घड़िया, 11-11 साड़ीयां, घड़े, परात से लेकर छोटे-मोटे बर्तन आदि लगभग 100000/- रू. का सामान भेंट किया। ज्ञात हो कि संस्था द्वारा पूर्व में भी कई कार्य किये गये है।
इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश पाटनी, महावीर इंटरनेशनल को-डायरेक्टर वुमन एंपावरमेंट वीरा अलका दूधेडिया, सुनंदा, सचिव कल्पना कांसवा, वीरा प्रीति मोदी, वीरा संगीता कावडिया, वीरा मधु बोथरा, वीरा आशा चौधरी, अंकिता चौरड़िया, संगीता चौधरी, सविता मुगदिया, अंकिता मुगदिया की उपस्थिति रही।
(प्रकाष जैन पाटनी)