विद्यार्थी लक्ष्य पर ध्यान देकर तैयारी करें-सफलता कदम चूमेगी—शिवाक्षी खांडल

खाती मोहल्ला स्कूल में वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह हुवा सम्पन्न
====================================
केकड़ी 18 जनवरी(पवन राठी)
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खाती मोहल्ला केकड़ी में भामाशाह सम्मान एवं वार्षिकोत्सव संपन्न राज्य सरकार के आदेशानुसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री शिवांक्षी खांडल विकास अधिकारी केकड़ी, अध्यक्षता नगर पालिका चेयरमैन कमलेश कुमार साहू, विशिष्ट अतिथि में गोविंद नारायण शर्मा सी बी ओ केकड़ी पार्षद रमाकांत दाधीच एवं एस एम सी अध्यक्ष रेखा देवी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान भामाशाह रामगोपाल बसेर की तरफ से 51 छात्र छात्राओं को ऊनी स्वेटर भेंट किए गए।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले व
सत्र पर्यंत उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र- छात्राओं को इस मौके पर पारितोषिक देकर नवाजा गया।मुख्य वक्ता के रूप में मुख्य अतिथि शिवांक्षी खाण्डल ने बताया कि विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य की ओर ध्यान रखते हुए तैयारी करें और हंसी खुशी करें ,सफलता आपके कदम चूमेगी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय स्टाफ द्वारा सभी अतिथियों को साफा माला व शॉल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया गया। प्रधानाध्यापक मीनाक्षी माहेश्वरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में विद्यालय से महावीर प्रसाद बसेर, शीतल मीणा, चंद्रासेन, विकास शर्मा, बबीता शर्मा, नयनतारा पाराशर ,राकेश प्रजापत उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कैलाश गौड शारीरिक शिक्षक द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!