दिनांक, 18.01.2023 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास के दौरान, जिला परिषद सदस्यों के द्वारा एवं जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न जनउपयोगी कार्यो की मांग की गई थी। प्राप्त प्रस्तावों पर जिला प्रमुख द्वारा जिला परिषद सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों की सहमति अनुसार अति-आवश्यक कार्यो को चिन्हीत किया गया। चिन्हीत कार्यो का अनुमोदन कर स्वीकृति जारी करने के आदेश मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को प्रदान कियें। अनुमोदित कार्यो में सार्वजनिक सामुदायिक केन्द्र, शमशान विकास कार्य, सार्वजनिक विश्राम स्थली एवं अन्य विकास कार्यो के 57 कार्यो के विरूद्ध 2 करोड 25 लाख से अधिक के कार्यो के का अनुमोदन किया।
गौरतलब है कि श्रीमती सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर द्वारा विगत दो वर्षो में जिला प्रमुख मद प्राप्त राशि में से टयूबवैल, हैण्डपम्प, जीएलआर टंकी, श्मशान विकास, स्नानागार, सीसी रोड मय नाली निर्माण, सार्वजनिक पुस्तकालय भवन, सार्वजनिक सामुदायिक केन्द्र एवं अन्य विकास कार्य के 800 कार्यो के विरूद्ध 18 करोड से अधिक की राशि व्यय की जा चुकी है।
श्रीमती सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर ने उक्त स्वीकृतियों के संबंध में कहां की यह अवश्य ही ग्रामीण विकास को सुदृढ करने में सहयोग प्रदान करेगी साथ ग्रामीण क्षेत्रों के नवनिर्माण में कारगर साबित होगी। जिला प्रमुख का ध्येय सदैव ग्रामीणजन को सीधे लाभ पहुचाने का रहा है जिस हेतु हरसंभव प्रयास जिला प्रमुख द्वारा किये जाते है। जिला प्रमुख केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से प्राप्त राशि से के साथ-साथ स्वयं की धन राशि से भी आमजन को समय-समय पर लाभ पहुचाती रहती है।
दीपक कादीया
7737597589