केकड़ी जिला बनाओ टोल हटाओ संघर्ष अभियान के तहत आज दिया जाएगा ज्ञापन

केकड़ी,(डी सी यादव) केकड़ी जिला बनाओ टोल हटाओ संघर्ष अभियान के तहत 20 जनवरी 2023 को प्रातः 11बजे उपखंड अधिकारी केकड़ी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा वह सांकेतिक धरना दिया जाएगा। इस ज्ञापन में आजादी के समय से ही अपेक्षित केकड़ी को जिला बनाने की मांग है ,साथ ही केकड़ी को चारों तरफ से घेरे हुए टोल नाकों को हटाने की मांग को भी प्रमुखता से रखा जाएगा। इस विषय में अभियान के अध्यक्ष एवं प्रभारी अशोक पारीक ने बताया कि इस बजट सत्र में केकड़ी जिला घोषित नहीं हो पाया तो भविष्य में इसकी संभावना शून्य है। इस ज्ञापन को लेकर के क्षेत्र की जनता में अपार उत्साह है साथ ही 50 से अधिक प्रबुद्ध जनों एवं संस्थाओं ने एक अपील जारी कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोर्ट परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आमजन को पहुंचने की अपील की है। यदि केकड़ी जिला बनता है तो निश्चित रूप से ना केवल इस क्षेत्र का पिछड़ापन दूर होगा अपितु प्रदेश के अन्य स्थानों के लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

error: Content is protected !!