केकड़ी 19 जनवरी(पवन राठी)निरंकारी मिशन की सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की राजस्थान की तीन दिवसीय आध्यात्मिक कल्याण यात्रा 20 जनवरी से जयपुर से शुरुआत हो रही है।
केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक कुमार रंगवानी ने बताया कि सतगुरु माता जी 20 तारीख को जयपुर,में 21 तारीख को भीलवाड़ा में एवं 22 तारीख को उदयपुर में आयोजित समागम में अपने पावन अमृत वचनों द्वारा पावन आशीर्वाद देंगी।
केकड़ी मीडिया सहायक राम चन्द टहलानी ने बताया कि इस कल्याण यात्रा से निरंकारी मिशन में खुशी की लहर दौड़ गई है। इन समागमो में केकड़ी धुंधरी, टाकावास एवं आसपास के क्षेत्रों से भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त जयपुर,भीलवाड़ा और उदयपुर समागम में भाग लेंगे एवं सेवादल भी अपनी सेवाएं देंगे। इस हेतु समस्त रूप रेखा तैयार कर ली गई है।