केकड़ी 21 जनवरी(पवन राठी) केकड़ी विधान सभा की ग्राम पंचायत कादेड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का वर्ष 2022-23का वार्षिकोत्सव एवम प्रतिभा सम्मान समारोह शनिवार को सम्पन्न हुवा।
समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा समग्र शिक्षा अभियान केकड़ी थे जबकि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत सेवा निवृत्त शिक्षा विद रमेश चंद पारीक सत्यनारायण न्याति शिक्षक नेता विक्रांत वैष्णव भामाशाह सेवा निवृत्त शिक्षक महावीर प्रसाद पाटीदार ने विशिष्ठ आतिथ्य प्रदान किया।समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मुकेश कुमार सेन द्वारा की गई।
समारोह में छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
मंचासीन अतिथियों द्वारा शैक्षिक सह शैक्षणिक एवम खेलकूद क्षेत्र की विद्यालय की प्रतिभाओं एवम भामाशाहों को सम्मानित किया गया।
अतिथियों ने अपने अपने उद्बोधन में छात्रों को श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम हासिल करने हेतु प्रेरित किया।
अंत मे प्रधानाचार्य द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।
