21 विधार्थियो को शिक्षिका एवं भामाशाह मेहरूनिशा कुरैशी ने छात्र छात्राओं को उन्नी वस्त्रों का वितरण किया

केकड़ी 21 जनवरी(पवन राठी)कुशायता राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता स्कूल से शारीरिक शिक्षक नंदकिशोर खटीक ने बताया स्थानीय विद्यालय में शनिवार को समारोह आयोजित कर को ऊनी वस्त्र वितरण किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के सरपंच रसाल देवी खारोल थे। समारोह की अध्यक्षता राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज कुमार चावला थे। समारोह की विशिष्ट अतिथि के रूप में केकड़ी पंचायत समिति के पूर्व सदस्य कल्याण खारोल थे। अतिथि द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित किया ओर अतिथियों का तिलक लगाकर साफा बंधवा कर स्वागत किया गया । ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता मे आयोजित किया गया है। जिसमे कक्षा 1से 12तक छात्र छात्राओं को21छात्र ओर छात्राओं को ऊनी वस्त्र वितरण किया गया। छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और छात्र-छात्राओं ने भामाशाह अध्यापिका मेहरूनिशा कुरेशी आभार जताया गया है, ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय कुशायता स्कूल के शारीरिक शिक्षक नन्दकिशोर खटीक ने बताया कि राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता स्कूल की शिक्षिका एवं भामाशाह मेहरुनिशा कुरैशी अपने पति शिक्षक स्व. मौहम्मद अय्युब कुरैशी की 10 वी. पुण्यतिथि पर हर वर्ष की भाॅती इस बार भी राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता छात्र छात्राओं को जरुरतमंद 21 छात्र छात्राओं को सर्दी से बचाव के लिए गरम कपड़े स्वेटर, जर्सीया वितरण किया गया।जिससे छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी । मेहरुनिशा कुरैशी, ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के संरपच रसाली देवी खारोल ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के सरपंच पति शिवराज खारोल , के हाथों द्वारा छात्र छात्राओं को जर्सी स्वेटर वितरण की गई ।राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज कुमार चावला, अध्यापक गजराज सिंह मीणा हिम्मत सिंह शक्तावत शारीरिक शिक्षक नंदकिशोर खटीक ,राम रतन सेन, प्यारे लाल मीणा, रामगोपाल मीणा ,मनीष ,अध्यापिका प्रेम देवी , मंजू देवी ,प्रेम सिंह, असलम दीपक,आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!